businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोर्टिस हेल्थकेयर को 33.91 करो़ड रूपये का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Fortis Healthcare posts Rs.33.91 crore loss चेन्नई। फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने गुरूवार को कहा कि उसे गत कारोबारी साल में 33.91 करो़ड रूपये का घाटा हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई एक नियमित सूचना में कंपनी ने कहा कि कारोबारी साल 2014-15 में उसका घाटा 33.91 करो़ड रूपये रहा, जबकि एक साल पहले उसे 23.99 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय हालांकि इस दौरान बढ़कर 828.55 करो़ड रूपये हो गई, जो एक साल पहले 598.54 करो़ड रूपये थी।