भारतीय बाजार में धमाल मचाने आ रही नई SUV, 15 दिसंबर को होगी लॉन्च; जानें क्या होगा नया
Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2025 | 
जयपुर। JSW MG मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और तेजी से विस्तार करते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बन गई है। कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती लोकप्रियता को इस बात से समझा जा सकता है कि ICE और EV मॉडलों की बिक्री का अनुपात अब बदलकर 30:70 तक पहुंच गया है।
विंडसर EV कंपनी के लिए बड़ा गेम-चेंजर साबित हुई है। अब ब्रांड पारंपरिक फ्यूल-आधारित वाहनों पर भी ध्यान बढ़ा रहा है और इसी क्रम में MG हेक्टर के नए फेसलिफ्ट मॉडल का टीज़र जारी किया गया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि नया फेसलिफ्ट 15 दिसंबर को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। 2019 में लॉन्च हुई हेक्टर का यह दूसरा बड़ा अपडेट होगा।
नई हेक्टर के बाहरी डिज़ाइन में बड़े बदलाव की उम्मीद कम है, लेकिन SUV को अधिक प्रीमियम दिखाने के लिए कंपनी फ्रंट सेक्शन पर खास ध्यान दे रही है।
टीज़र से संकेत मिलता है कि ग्रिल को नए हनीकॉम्ब पैटर्न में गढ़ा गया है, जिसे चमकदार क्रोम फिनिश दिया जाएगा। MG का लोगो केंद्र में रहेगा, जबकि बंपर के निचले हिस्से में मामूली बदलाव किए जाने की संभावना है।
स्प्लिट हेडलैंप का सेटअप बरकरार रहेगा, जहां ऊपर डे-टाइम रनिंग लाइटें और नीचे बंपर सेक्शन में मुख्य हेडलैंप दिए जाएंगे। SUV के साइड प्रोफ़ाइल में नए डिजाइन वाले मशीन-कट अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही मोटी क्लैडिंग और रूफ रेल्स का सेटअप पहले जैसा रखा जाएगा, ताकि इसकी SUV अपील बनी रहे।
पीछे की तरफ बंपर में थोड़े बदलाव और लैंप यूनिट में हल्की सुधार की संभावना जताई जा रही है। पिछला लाइट बार मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा और SUV की चौड़ी उपस्थिति को और मजबूत करेगा।
इंटीरियर के मामले में भी हेक्टर फेसलिफ्ट से बड़े बदलावों की उम्मीद नहीं है, लेकिन केबिन को थोड़ा अधिक मॉडर्न और आकर्षक बनाने के लिए नई अपहोल्स्ट्री और कुछ ताजे कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
कंपनी इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी बेहतर बनाने की योजना पर काम कर रही है, क्योंकि मौजूदा सिस्टम कई बार धीमा महसूस होता है। इस बार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी पैकेज को बेहतर बनाते नजर आएंगे।
इंजन ऑप्शन पहले जैसे ही बनाए रखने का निर्णय लिया गया है।
SUV में 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा जो 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, और इसे सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं पेट्रोल विकल्प में 1.5-लीटर टर्बो इंजन उपलब्ध रहेगा, जो 141 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है। इस वेरिएंट में CVT ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल दोनों का विकल्प खरीदारों को मिलेगा।
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]
[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]
[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]