businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी डिफेंस ने प्राइम एयरो के साथ साझेदारी कर एमआरओ फर्म इंडमेर टेक्निक्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की हासिल

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 adani defence in partnership with prime aero acquires 100 per cent stake in mro firm indmer technics 743572अहमदाबाद। अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एडीएसटीएल) ने प्राइम एयरो के साथ साझेदारी में सोमवार को भारत की अग्रणी निजी क्षेत्र की रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) कंपनियों में से एक, इंडमेर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड (आईटीपीएल) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक बाइंडिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। 
 

यह अधिग्रहण अदाणी डिफेंस के उद्यम, होराइजन एयरो सॉल्यूशंस लिमिटेड के माध्यम से हुआ।

होराइजन, एडीएसटीएल और इंडमेर टेक्निक्स के निदेशक प्रजय पटेल के स्वामित्व वाली कंपनी प्राइम एयरो के बीच 50-50 की साझेदारी है।

नागपुर में एमआईएचएएन विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में रणनीतिक रूप से स्थित, आईटीपीएल ने 30 एकड़ के भूखंड पर एक 'स्टेट ऑफ द आर्ट' ग्रीनफील्ड सुविधा स्थापित की है।

इस सुविधा में 10 हैंगरों में 15 विमान-बे रखने की क्षमता है।

अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा, "भारतीय विमानन उद्योग ने अभूतपूर्व परिवर्तन देखा है और यात्रियों की संख्या के मामले में तीसरा सबसे बड़ा उद्योग बन गया है। आने वाले वर्षों में भारतीय विमानन कंपनियां 1,500 से ज्यादा विमानों को शामिल करने की तैयारी में हैं। हम विमानन क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "यह अधिग्रहण भारत को एक प्रमुख ग्लोबल एमआरओ डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की हमारी दिशा में अगला कदम है। यह एक इंटीग्रेटेड एविएशन सर्विस इकोसिस्टम के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी पुष्ट करता है, जो भारत के एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा।"

आईटीपीएल को डीजीसीए, एफएए (यूएसए) और अन्य वैश्विक नागरिक उड्डयन नियामकों द्वारा अनुमोदित किया गया है। कंपनी प्रमुख भारतीय और वैश्विक ग्राहकों को लीज रिटर्न चेक, हैवी सी-चेक, संरचनात्मक मरम्मत और विमान पेंटिंग सहित एमआरओ सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला प्रदान करती है।

जीत अदाणी ने कहा, "हमारा लक्ष्य एक ऐसा एकल-बिंदु विमानन सेवा प्लेटफॉर्म बनाना है, जो विश्वस्तरीय गुणवत्ता मानकों और ग्राहक संतुष्टि पर आधारित हो। जैसा कि हमने पहले कहा है, हम भारत के आकाश के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा, "यह अधिग्रहण, वाणिज्यिक और रक्षा विमानन क्षेत्रों, दोनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक फुल-स्पेक्ट्रम एमआरओ पेशकश प्रदान करने के अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के दृष्टिकोण को पूरा करने में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।"

उन्होंने आगे कहा, "एयर वर्क्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के बाद, यह अधिग्रहण एमआरओ क्षेत्र में हमारी क्षमताओं और उपस्थिति को अधिक मजबूत करता है। वहीं, देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी एमआरओ कंपनी के रूप में हमारी स्थिति को और सशक्त करता है। देश के केंद्र में नागपुर का रणनीतिक स्थान, हमारे अखिल भारतीय स्तर पर उपस्थिति को मजबूत कर और हमें अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए पर्याप्त क्षमता प्रदान कर हमारे संचालन में अत्यधिक मूल्य जोड़ता है।"

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस, अदाणी समूह का एक अंग है, जो अत्याधुनिक रक्षा उत्पादों के डिजाइन, विकास और निर्माण में अग्रणी है। इसने निर्यात-उन्मुख मानसिकता, सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं और गुणवत्ता प्रबंधन प्रणालियों के साथ स्टार्टअप्स और एमएसएमई का एक वाइब्रेंट इकोसिस्टम स्थापित किया है।

इंडमेर टेक्निक्स और प्राइम एयरो के निदेशक, प्रजय पटेल ने कहा, "इंडमेर टेक्निक्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ साझेदारी कर हमें बेहद खुशी हो रही है। यह सहयोग गहन इंजीनियरिंग उत्कृष्टता को मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास पूंजी के साथ जोड़ता है।"
--आईएएनएस

[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]