businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बढ़ती महंगाई के बीच श्रीलंका दूसरे देशों से खरीदेगा अंडे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amid rising inflation sri lanka will buy eggs from other countries 536202कोलंबो | श्रीलंका सरकार ने मंगलवार को 'घरेलू मूल्य युद्ध' के मद्देनजर अंडे आयात करने की योजना की घोषणा की। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट के प्रवक्ता बंडुला गुनावदेर्ना ने संवाददाताओं को बताया कि अंडे आयात करने के लिए कैबिनेट के सामने प्रस्ताव रखा गया था और सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

गनवाडेर्ना ने कहा कि बाजार में अंडे की कीमत अधिक है, जिसके परिणामस्वरूप अंडे की कमी है, और व्यापार, वाणिज्य और खाद्य सुरक्षा मंत्री नलिन फर्नांडो को आयात के लिए मंजूरी दे दी गई है। गुणवर्धने ने कहा कि इस बीच, राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी संबंधित अधिकारियों को कीमतों को नियंत्रित करने के लिए उचित उपाय करने का निर्देश दिया है।(आईएएनएस)

[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]