एथर ने लॉन्च की नई योजनाएं: ‘बैटरी ऐज़ अ सर्विस’ और ‘बायबैक’ से EV बाजार में होगा बड़ा बदलाव
Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2025 | 
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में उपभोक्ताओं की तीन सबसे बड़ी चिंताओं को दूर करने के लिए तीन नई और गेम-चेंजिंग पहल की शुरुआत की है। ये पहलें हैं - बैटरी ऐज़ अ सर्विस (BaaS), अश्वस्त बायबैक प्रोग्राम और एक्सटेंडेड कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी (ECW)। कंपनी का मानना है कि ये कदम EV को अपनाने की रफ्तार को काफी तेज करेंगे।
EV खरीदने की लागत होगी 30% कमः
एथर की नई बैटरी ऐज़ अ सर्विस (BaaS) योजना इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत को नाटकीय रूप से कम कर देगी। इस मॉडल में ग्राहक स्कूटर बिना बैटरी के खरीद सकेंगे। Ather Rizta अब ₹75,999 (एक्स-शोरूम, लखनऊ) और 450 सीरीज ₹84,341 से शुरू होगी। ग्राहक बैटरी के लिए मासिक यूसेज-बेस्ड प्लान चुन सकते हैं, जो ₹1 प्रति किमी से शुरू होता है। इससे स्कूटर की शुरुआती खरीद लागत 30% तक कम हो जाएगी, जिससे EV और अधिक किफायती हो जाएगा। इस प्लान में एक साल के लिए एथर के 3,300+ पब्लिक चार्जर्स पर मुफ्त फास्ट चार्जिंग भी शामिल है।
रीसेल वैल्यू की गारंटी और लंबी वारंटीः
एथर ने अपने अश्वस्त बायबैक प्रोग्राम को और अधिक ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया है। यह प्रोग्राम EV खरीदारों को उनकी रीसेल वैल्यू का भरोसा देता है। इस योजना के तहत, कंपनी 3 साल बाद स्कूटर की खरीद मूल्य का 60% तक और 4 साल बाद 50% तक की गारंटी देती है। यह EV के तेजी से बदलते बाजार में ग्राहकों के लिए एक बड़ा राहत भरा कदम है।
इसके साथ ही, एक्सटेंडेड कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी (ECW) के तहत, बैटरी के अलावा मोटर, डैशबोर्ड और चार्जर जैसे 11 महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स की वारंटी को 5 साल या 60,000 किमी तक बढ़ा दिया गया है। एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर, रवनीत एस फोकेला ने कहा कि ये पहलें EV अपनाने की राह में आने वाली बाधाओं को खत्म करने और ज्यादा परिवारों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अनुभव देने के लिए बनाई गई हैं।
[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]
[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]
[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]