ऑडी इंडिया ने 9 महीनों में बेचीं 3,197 लग्जरी कारें; त्योहारी सीजन और GST 2.0 से उछाल की उम्मीद
Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2025 | 
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों (जनवरी से सितंबर) के बीच भारत में कुल 3,197 यूनिट्स की खुदरा बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने वैश्विक भू-राजनीतिक अस्थिरता, ग्राहक भावना में कमी और विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव जैसी "जटिल बाज़ार परिस्थितियों" के बीच इस उपलब्धि को महत्वपूर्ण बताया है।
इन चुनौतियों के बावजूद, ऑडी इंडिया को पूरी उम्मीद है कि त्योहारी मांग और GST 2.0 के तहत होने वाले संभावित कर ढांचे के सुधारों के कारण वर्ष के अंतिम तीन महीनों में बिक्री में जोरदार उछाल आएगा।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने मौजूदा बाजार को विशेष बताते हुए कहा, "यह वर्ष हमारे लिए बाजार की नई परिस्थितियाँ लेकर आया है, जिससे लग्जरी कार सेगमेंट को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हमने इस दौरान ग्राहकों को प्रीमियम अनुभव देने पर ध्यान केंद्रित किया। अब GST 2.0 के तहत कर ढांचे में सुधार और त्योहारी मांग के चलते हम साल का समापन सकारात्मक उम्मीदों के साथ देख रहे हैं।"
ऑडी इंडिया का प्रमाणित प्री-ओन्ड सेगमेंट 'Audi Approved: plus' भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जनवरी से सितंबर 2025 के बीच इस सेगमेंट में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5% की बढ़त दर्ज की गई है। वर्तमान में देशभर में ऑडी के 26 प्री-ओन्ड शोरूम सक्रिय हैं और कंपनी की योजना साल के अंत तक एक और केंद्र जोड़ने की है।
ऑडी इंडिया इलेक्ट्रिक वाहनों और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार बढ़ा रही है।
कंपनी ने अपने 'Charge My Audi’ अभियान का विस्तार किया है, जिसके तहत अब देशभर में 6,500 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
ग्राहकों के स्वामित्व अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी कई आकर्षक सुविधाएँ भी प्रदान कर रही है, जिनमें Ajio Luxe के साथ सहयोग, Audi Dash Cam, एश्योर्ड बायबैक योजना, 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 15 साल की रोडसाइड असिस्टेंस शामिल हैं। ऑडी इंडिया को भरोसा है कि जीएसटी 2.0 के तहत टैक्स में संभावित राहत और आगामी त्योहारी सीज़न की खरीदारी के चलते लग्जरी कार बाजार को वर्ष के अंतिम तिमाही में नई ऊर्जा मिलेगी।
[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]
[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]
[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]