फॉर्च्यूनर की बादशाहत को चुनौतीः एमजी, फॉक्सवैगन और फोर्ड की तीन धांसू एसयूवी आ रही हैं
Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2025 | 
नईदिल्ली। फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट में पिछले एक दशक से टोयोटा फॉर्च्यूनर का एकछत्र राज रहा है, लेकिन अब यह मुकाबला और भी रोचक होने जा रहा है। तीन नई और दमदार 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार हैं, जो फॉर्च्यूनर की बादशाहत को सीधी चुनौती देंगी। इनमें एमजी मेजेस्टर, वोक्सवैगन टायरोन और फोर्ड एंडेवर की बहुप्रतीक्षित वापसी शामिल हैं।
1. एमजी मेजेस्टर एमजी मोटर इंडिया अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी मेजेस्टर को लॉन्च करने जा रही है, जिसे हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था। यह एसयूवी चीन-स्पेक मैक्सस डी90 पर आधारित होगी और इसे ग्लॉस्टर के साथ बेचा जाएगा। फीचर्स की बात करें तो, इसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम) और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। यह 2.0L ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ आएगी।
2. वोक्सवैगन टायरोन वोक्सवैगन भी भारत में अपनी नई 7-सीटर एसयूवी टायरोन लाने की तैयारी में है, जिसे टिगुआन का बड़ा संस्करण माना जा रहा है। इस गाड़ी को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अक्टूबर 2025 तक इसके लॉन्च होने की संभावना है। टायरोन में 2.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। खास बात यह है कि इसका स्थानीय असेंबली वोक्सवैगन के औरंगाबाद प्लांट में किया जा सकता है, जिससे इसकी कीमत भी प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है।
3. फोर्ड एंडेवर की वापसी इस सेगमेंट में सबसे बड़ी हलचल फोर्ड एंडेवर की वापसी को लेकर है। फोर्ड इंडिया 2026 में भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश करने की योजना बना रही है, और एंडेवर इसका सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट हो सकती है। अपनी दमदार ऑफ-रोड क्षमता, शानदार राइड क्वालिटी और प्रीमियम फीचर्स के लिए मशहूर रही एंडेवर अगर वापस आती है, तो यह सीधे तौर पर फॉर्च्यूनर के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकती है। इन तीन नई एसयूवी की एंट्री से भारतीय फुल-साइज एसयूवी मार्केट में प्रतिस्पर्धा का एक नया दौर शुरू होगा, जिससे ग्राहकों को और भी बेहतर और आधुनिक विकल्प मिलेंगे।
[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]
[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]
[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]