businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

Citroen C3 Aircross को 5-स्टार Bharat NCAP सेफ्टी रेटिंग, मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में बनाया नया रिकॉर्ड

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 citroen c3 aircross gets 5 star bharat ncap safety rating sets new record in mid size suv segment 757013नई दिल्ली। Citroen की C3 Aircross ने भारत में सड़क सुरक्षा के मानकों को नई ऊंचाई दी है। यह मिड-साइज़ अब Bharat New Car Assessment Program (Bharat NCAP) में पाँच सितारा सुरक्षा रेटिंग पाने वाली नवीनतम SUV बन गई है। खास बात यह है कि यह रेटिंग 5-सीटर वर्जन को मिली है, जिसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 32 में से 27.05 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 49 में से 40 अंक प्राप्त किए हैं। हालांकि बच्चों की सुरक्षा के मामले में SUV को 4-स्टार रेटिंग मिली है। 
क्रैश टेस्ट में शामिल वेरिएंट 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक (Max 5S) था, जिसका वजन परीक्षण के दौरान 1,583 किलोग्राम था। परीक्षण के दौरान C3 Aircross ने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 11.05 अंक हासिल किए, जबकि साइड इम्पैक्ट टेस्ट में SUV ने पूरे 16 में से 16 अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। यही नहीं, इसने साइड पोल इम्पैक्ट परीक्षण भी सफलता पूर्वक पार किया। 
बच्चों की सुरक्षा के लिए SUV ने डाइनामिक टेस्टिंग में 24 में से 24 अंक प्राप्त किए। Britax Römer i-Size चाइल्ड सीट्स के उपयोग से यह संभव हुआ, और CRS इंस्टॉलेशन के लिए SUV को 12 में से पूरे 12 अंक भी मिले। यह इस बात का प्रमाण है कि यह SUV बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सक्षम है। Citroen C3 Aircross को हाई-स्ट्रेंथ, एडवांस्ड हाई-स्ट्रेंथ और अल्ट्रा-हाई-स्ट्रेंथ स्टील के संयोजन से तैयार किया गया है, जिससे टक्कर के दौरान केबिन में घुसपैठ को कम किया जा सके। 
SUV के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, साइड कर्टन एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड असिस्ट जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं स्टैंडर्ड रूप में उपलब्ध हैं। सुरक्षा के अलावा C3 Aircross में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स और लचीली सीटिंग जैसी फीचर्स भी मिलती हैं। 
इसे दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है — एक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल जो 110 हॉर्सपावर और 205Nm टॉर्क पैदा करता है, और दूसरा 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल जो 84 हॉर्सपावर की ताकत देता है। दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। हालांकि, Bharat NCAP की यह रेटिंग केवल 5-सीटर वर्जन के लिए लागू होती है, चाहे वह टर्बो इंजन हो या नैचुरली एस्पिरेटेड। इस पांच-सितारा प्रदर्शन ने C3 Aircross को अब तक Bharat NCAP द्वारा परीक्षण की गई सबसे सुरक्षित मिड-साइज़ SUVs की सूची में शामिल कर दिया है। 
यह न केवल कंपनी की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाता है, बल्कि मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में सुरक्षा के बढ़ते महत्व को भी दर्शाता है। Citroen के लिए यह सफलता खास इसलिए भी है क्योंकि त्योहारी सीज़न के पहले यह शानदार रेटिंग आई है। इसके साथ ही ब्रांड जल्द ही Aircross X के रूप में अपने SUV पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी में है।

[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]