businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दीपा ब्रांड गोला और महंगा होने की आशंका, 70 प्रतिशत स्टॉक खत्म

Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 deepa brand gola expected to become more expensive 70 percent of stock exhausted 748053जयपुर। उत्पादन केंद्रों पर कच्चे नारियल की भारी कमी के कारण दीपा ब्रांड गोला के भाव लगातार बढ़ रहे हैं, और विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में यह और महंगा हो सकता है। फिलहाल, जयपुर के किराना बाजार में दीपा ब्रांड गोला 355 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। 
बाजार के जानकारों के अनुसार, टिपटूर और कालीकट लाइन में सूखे नारियल का लगभग 70% स्टॉक पहले ही खत्म हो चुका है। यह कमी मुख्य रूप से पिछले पांच वर्षों में हुई है, जब नारियल किसानों और प्रोसेसर्स को भारी नुकसान हुआ था। उस दौरान, गोले के भाव गिरकर 100 से 150 रुपए प्रति किलो तक आ गए थे, जिससे कारोबारियों का मनोबल टूट गया था। हालांकि, वर्तमान में सूखे गोले के भाव 350 रुपए प्रति किलो से ऊपर निकल गए हैं। नई फसल आने में अभी सात महीने का समय बाकी है, जिससे बाजार में गोले की कमी और बढ़ सकती है। 
व्यापारियों का कहना है कि पिछले पांच सालों में कच्चे नारियल का उत्पादन धीरे-धीरे घटकर 35% रह गया है। इसके विपरीत, कच्चे नारियल की खपत में 50% की वृद्धि हुई है। इन्हीं कारणों से गोले के भाव इस साल ऊंचे ही बने रहेंगे। दूसरी ओर, मंगल खोपरा पाउडर में थोड़ी नरमी देखी गई है, जो पहले 9800 रुपए प्रति 25 किलो बिक रहा था, अब 8850 रुपए प्रति 25 किलो पर आ गया है।

[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]