businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिवाली बंपर ऑफर! GST कटौती और डिस्काउंट के बाद Maruti S-Presso अब ₹3.50 लाख से भी कम में

Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 diwali bumper offer! maruti s presso now under ₹350 lakh after gst cut and discounts 760950जयपुर। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दिवाली 2025 के मौके पर अपनी लोकप्रिय एंट्री-लेवल हैचबैक Maruti S-Presso पर ग्राहकों के लिए अभूतपूर्व ऑफर पेश किया है। हाल ही में लागू हुए GST 2.0 के बाद हुई कीमतों में भारी कटौती और वर्तमान डिस्काउंट ऑफर के चलते यह कार अब ₹3.50 लाख से भी कम की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। 
दरअसल, सरकार द्वारा GST 2.0 लागू किए जाने के बाद S-Presso की कीमतों में बड़ा बदलाव आया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत, जो पहले ₹4,26,500 थी, अब घटकर ₹3,49,900 हो गई है, यानी सीधे ₹76,600 की कटौती। कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर तो यह कटौती ₹1.29 लाख तक पहुंच गई है। LXI (O) CNG वेरिएंट, जो पहले ₹5.91 लाख में आता था, अब ₹4.61 लाख में मिल रहा है (₹1.29 लाख की बचत)। 
इस प्राइस कट के अलावा, कंपनी इस महीने ₹47,500 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है, जिससे यह कार पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सबसे किफायती विकल्प बन गई है। Maruti S-Presso अपने 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (68PS/89Nm) और CNG विकल्प के लिए जानी जाती है। माइलेज के मोर्चे पर यह कार बेजोड़ है। यह एंट्री-लेवल हैचबैक 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay/Android Auto), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और हिल होल्ड असिस्ट जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस है। 
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए, मारुति सुजुकी जल्द ही S-Presso में 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर शामिल करने की तैयारी कर रही है। दिवाली के इस सीज़न में भारी कीमत कटौती, बंपर डिस्काउंट और मारुति के भरोसेमंद सर्विस नेटवर्क के कारण S-Presso कम बजट में एक माइलेज फ्रेंडली और फीचर्स से भरपूर फैमिली कार खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका दे रही है।

[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]