businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिवाली से पहले नई गाड़ी लेना मुश्किल: ट्रकों और रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी से डिलीवरी पर संकट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 getting a new car before diwali is tough shortage of trucks and rare earth magnets jeopardizes deliveries 759491जयपुर। दिवाली के त्योहारी सीज़न से ठीक पहले, भारतीय ऑटो सेक्टर में ग्राहकों की बढ़ी हुई मांग और डिलीवरी संकट के बीच एक बड़ा टकराव देखने को मिल रहा है। देश की कार और टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां ट्रकों, ट्रेलरों और रेयर अर्थ मैग्नेट की भारी कमी के कारण ग्राहकों तक वाहन समय पर पहुंचाने में कठिनाई महसूस कर रही हैं। 
लॉजिस्टिक दबाव और सप्लाई चेन की बाधाओं ने उद्योग की गति को धीमा कर दिया है। जीएसटी कटौती और नवरात्रि ऑफर्स के कारण सितंबर में कार और बाइक की बिक्री में तेज़ उछाल आया। फ़ैक्ट्रियों से लगभग 3.75 से 3.8 लाख वाहन डिस्पैच किए गए, लेकिन ट्रांसपोर्ट नेटवर्क पर अचानक भारी दबाव आ गया। 
एम एंड एम (Mahindra & Mahindra) के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ, नालिनिकांत गोल्लागुंटा ने स्वीकार किया कि त्योहारों की मांग ने ट्रेलरों की उपलब्धता पर असर डाला है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी भी इसी समस्या से जूझ रही है। कंपनी के पास इस समय करीब 2.5 लाख कारों की पेंडिंग डिलीवरी है, और अधिकतर ग्राहक दिवाली से पहले अपनी नई गाड़ी चाहते हैं। इस संकट से निपटने के लिए कंपनी रेलवे ट्रांसपोर्ट का उपयोग भी कर रही है।
यहां तक कि लक्ज़री कार सेगमेंट में भी मांग रिकॉर्ड स्तर पर है, जिससे डिलीवरी का दबाव बढ़ा है। टू-व्हीलर और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माताओं के लिए यह चुनौती दोहरी है। एक ओर लॉजिस्टिक बाधाएं हैं, तो दूसरी ओर इलेक्ट्रिक मोटर्स के लिए ज़रूरी कंपोनेंट रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी ने उत्पादन पर सीधा असर डाला है। एक प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी के अधिकारी ने बताया कि "क़ीमतों में कटौती के बाद मांग में अचानक उछाल आया है, लेकिन मैग्नेट की कमी ने उत्पादन पर असर डाला है।" 
बिक्री में रिकॉर्ड उछालः सितंबर में मंदी के बावजूद बिक्री में रिकॉर्ड उछाल आया। रिटेल बिक्री लगभग 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। टू-व्हीलर: रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 43%, टाटा मोटर्स की कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में 16% और अशोक लीलैंड की बिक्री में 7% की वृद्धि हुई। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ट्रक और रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई चेन जल्द सामान्य नहीं हुई, तो दिवाली के डिलीवरी सीज़न में ग्राहकों का इंतज़ार लंबा हो सकता है, जिससे त्योहारी बिक्री का पूरा फ़ायदा कंपनियों को नहीं मिल पाएगा।

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]