दिवाली से पहले तोहफ़ा : छोटी कारों पर GST घटेगा, 1 लाख तक सस्ती होंगी गाड़ियाँ
Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2025 | 
नईदिल्ली। केंद्र सरकार ने त्योहारी सीजन से पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर को एक बड़ी राहत का संकेत दिया है। फिलहाल, गाड़ियों पर 28% जीएसटी और अलग-अलग सेस मिलाकर कुल टैक्स 29% से लेकर 50% तक लगता है। अब सरकार टैक्स ढांचे में बड़े सुधार का प्रस्ताव ला रही है, जिसके तहत छोटी कारों पर टैक्स घटाकर 18% करने की योजना है।
इस बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा छोटी कार खरीदने वालों को होगा।
अभी 1200 सीसी तक की छोटी कारों पर 28% जीएसटी के साथ 1% सेस लगता है, जिससे कुल टैक्स 29% होता है। अगर इसे सीधे घटाकर 18% कर दिया जाता है, तो इन कारों की कीमतों में 8 से 10% तक की भारी कमी आएगी। उदाहरण के लिए, मारुति बलेनो जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए है, वह अभी टैक्स सहित 10.32 लाख रुपए की पड़ती है। नए टैक्स स्लैब के बाद इसकी कीमत लगभग 9.44 लाख रुपए होगी, जिससे ग्राहक को 88,000 रुपए की सीधी बचत होगी। इसी तरह, हुंडई i20 जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है, प्रस्तावित टैक्स के बाद 1.10 लाख रुपए तक सस्ती हो सकती है।
यह बदलाव केवल छोटी कारों तक सीमित नहीं है। 1200 सीसी से ऊपर की पेट्रोल और 1500 सीसी से ऊपर की डीजल सेडान पर मौजूदा 43% टैक्स को घटाकर 40% करने पर विचार किया जा रहा है। इसी तरह, 1500 सीसी से ऊपर और 4 मीटर से ज्यादा लंबाई वाली एसयूवी पर लगने वाले 50% टैक्स को भी घटाकर 40% किया जा सकता है। इस बदलाव से हुंडई वर्ना जैसी सेडान पर 36,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।
वहीं, महिंद्रा XUV700 जैसी लोकप्रिय एसयूवी पर ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक की राहत मिल सकती है, हालांकि छोटी कारों की तुलना में यह लाभ कम होगा।
ऑटो इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि सरकार के इस कदम से बाजार में नई जान आएगी, खासकर एंट्री-लेवल सेगमेंट में। जो ग्राहक 6 से 12 लाख रुपये की रेंज में गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह सही समय हो सकता है कि वे थोड़ा इंतजार करें और इस दिवाली पर होने वाले बड़े लाभ का फायदा उठाएं।
[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]
[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]
[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]