businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ग्लोबल अनावरण: नई Renault Kwid E-Tech की भारत में लॉन्चिंग को लेकर उम्मीदें बढ़ीं

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 global unveiling new renault kwid e tech india launch anticipation rises 760106मुंबई। फ़्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी Renault ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक Kwid के इलेक्ट्रिक संस्करण, Renault Kwid E-Tech को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। यह मॉडल फ़िलहाल ब्राज़ील के बाज़ार में उतारा गया है और आने वाले महीनों में इसे अन्य वैश्विक बाज़ारों में भी पेश करने की योजना है। 
यह कार Renault की उस महत्वाकांक्षी रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी इलेक्ट्रिक कारों की अपनी रेंज को तेज़ी से बढ़ाना चाहती है। भारत में इस कार की संभावित लॉन्चिंग को लेकर ग्राहकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं, क्योंकि इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। नई Kwid E-Tech का डिज़ाइन मूल Kwid जैसा ही कॉम्पैक्ट है, लेकिन इसमें कई आधुनिक और स्पोर्टी बदलाव किए गए हैं। 
एक्सटीरियर: इसके फ़्रंट प्रोफ़ाइल में क्षैतिज LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स और नीचे की ओर हेक्सागोनल स्टाइल के हेडलैम्प्स दिए गए हैं। कार को फ़्यूचरिस्टिक अपील देने के लिए चार्जिंग पोर्ट Renault बैज के पीछे छिपा हुआ है। पीछे की तरफ Y-आकार के LED टेललैंप्स को एक ग्लॉसी काली पट्टी से जोड़ा गया है। 
इंटीरियर: केबिन में टेक्नोलॉजी और आराम का मेल है। इसमें 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। Renault Kwid E-Tech को आधुनिक सुरक्षा तकनीकों से लैस किया गया है, जो इसे सेगमेंट में एक मज़बूत दावेदार बनाते हैं: 
सेफ्टी फीचर्स: यह EV 11 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स के साथ आती है, जिनमें लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ड्राइवर थकान का पता लगाने की सुविधा शामिल है। इसके अलावा, कार में छह एयरबैग मानक रूप में दिए गए हैं। 
बैटरी और रेंज: Kwid E-Tech में 26.8 kWh का बैटरी पैक और 64 bhp की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। यह कार एक बार चार्ज होने पर लगभग 240 से 250 किलोमीटर तक की वास्तविक रेंज दे सकती है। 
फास्ट चार्जिंग: 30 kW DC फ़ास्ट चार्जर का उपयोग करने पर बैटरी सिर्फ़ 45 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। भारत में लॉन्चिंग और मुकाबलाः इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को भारत में कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने की अटकलें तेज़ हैं। 
अगर यह कार भारतीय बाज़ार में आती है, तो इसकी संभावित कीमत लगभग ₹16 लाख तक हो सकती है। इस कीमत पर यह सीधे तौर पर Tata Tiago EV और MG Comet EV जैसी देश की सबसे किफ़ायती इलेक्ट्रिक कारों से मुक़ाबला करेगी।

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]