गोदरेज ने यूएस के लिए डिलीवर किया अब तक का सबसे भारी Ecolaire कंडेंसर
Source : business.khaskhabar.com | Oct 08, 2025 | 
मुंबई। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के प्रोसेस इक्विपमेंट बिजनेस ने एक बड़ी इंजीनियरिंग उपलब्धि हासिल करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका में एक बिजली उत्पादन परियोजना के लिए अपना अब तक का सबसे भारी Ecolaire सरफेस कंडेंसर सफलतापूर्वक निर्मित और डिलीवर किया है। इस विशाल कंडेंसर का वजन लगभग 450 मीट्रिक टन है।
यह उन्नत उपकरण गुजरात के दाहेज स्थित गोदरेज की ग्रीनको-प्रमाणित सुविधा में निर्मित किया गया। यह डिलीवरी कंपनी के 'मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' के दृष्टिकोण और उन्नत इंजीनियरिंग के वैश्विक केंद्र के रूप में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को मजबूत करती है। यह परियोजना प्राकृतिक गैस पर आधारित है और इसे आंशिक रूप से हाइड्रोजन-सक्षम रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो स्वच्छ ऊर्जा प्रणालियों की ओर वैश्विक बदलाव का समर्थन करती है।
गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के प्रोसेस इक्विपमेंट बिजनेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिज़नेस हेड, हुसैन शारियर ने कहा, "हमारे सबसे बड़े Ecolaire® सरफेस कंडेंसर की डिलीवरी सिर्फ एक इंजीनियरिंग मील का पत्थर नहीं है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि भारत दुनिया के लिए क्या हासिल कर सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि यह परियोजना वैश्विक स्तर पर जटिल स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को क्रियान्वित करने की गोदरेज की एंड-टू-एंड क्षमता को दर्शाती है।
गोदरेज ने स्वच्छ ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र में अपनी स्थिति मजबूत की है। कंपनी पहले भी वैश्विक ग्रीन हाइड्रोजन, ब्लू हाइड्रोजन और ब्लू अमोनिया परियोजनाओं में योगदान दे चुकी है, और वर्तमान में जियोथर्मल ऊर्जा और कार्बन कैप्चर परियोजनाओं के लिए ऑर्डर पर काम कर रही है। कंपनी ने अपने दाहेज विनिर्माण बुनियादी ढांचे को उन्नत बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी का लगभग 70% राजस्व अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से आता है।
[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]
[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]
[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]