businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

Hyundai Grand i10 Nios पर भारी दिवाली छूट, अब सिर्फ 5.47 लाख में मिल रही ये स्टाइलिश कार

Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai grand i10 nios gets massive diwali discount now this stylish car is available for just rs 547 lakh 758591भरतपुर। हुंडई मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2025 के लिए ग्राहकों को दिवाली का तोहफा देते हुए Grand i10 Nios पर जबरदस्त डिस्काउंट की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत अब कंपनी की ये लोकप्रिय हैचबैक कार ₹5.50 लाख से भी कम कीमत में खरीदी जा सकती है। खास बात यह है कि कंपनी CNG वैरिएंट्स पर सबसे ज़्यादा ₹55,000 तक की छूट दे रही है। साथ ही, नए GST 2.0 के लागू होने के बाद, कुल टैक्स बेनिफिट मिलाकर ये फायदा ₹1.26 लाख तक पहुंच रहा है। 
हुंडई ग्रैंड i10 Nios का एंट्री-लेवल ‘एरा’ वैरिएंट पहले ₹5,98,300 में उपलब्ध था, लेकिन अब ₹51,022 की छूट के बाद इसकी कीमत घटकर ₹5,47,278 हो गई है। यानी ग्राहक अब एक शानदार फैमिली कार बेहद किफायती दाम में खरीद सकते हैं। 
Hyundai Grand i10 Nios के अन्य पेट्रोल, AMT और CNG वेरिएंट्स पर भी अलग-अलग कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बेनिफिट दिए जा रहे हैं। पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट्स पर ₹50,000 तक की छूट, AMT पर ₹45,000 और CNG पर ₹55,000 तक का कुल फायदा मिल रहा है। इसके साथ ही Grand i10 Nios के Sportz Dual CNG वेरिएंट की कीमत भी अब ₹71,480 घट गई है। पहले यह ₹8,38,200 में आता था, जो अब ₹7,66,720 में उपलब्ध है। 
हुंडई ने कार की कीमतों में बदलाव के साथ-साथ फीचर्स में भी कई अहम अपडेट किए हैं। i10 Nios में अब 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, जो 83 PS की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं। कार के लुक्स की बात करें तो इसमें ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, न्यू LED DRLs और LED टेललैंप्स के साथ कनेक्टेड डिजाइन देखने को मिलती है। डुअल-टोन रूफ ऑप्शंस जैसे फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और स्पार्क ग्रीन कलर कार को एक प्रीमियम अपील देते हैं। 
Hyundai Grand i10 Nios अब अपने सेगमेंट में सबसे एडवांस्ड और सेफ कार बन चुकी है। इसमें साइड और कर्टन एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर AC वेंट्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स मिलते हैं। 
इस तरह से Hyundai ने न सिर्फ कीमत कम कर ग्राहकों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है, बल्कि फीचर्स और टेक्नोलॉजी के स्तर पर भी Grand i10 Nios को और आकर्षक बना दिया है। अगर आप एक बजट में आने वाली स्टाइलिश, सेफ और माइलेज फ्रेंडली कार की तलाश कर रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]