businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

Hyundai Ioniq 5 का संकट: अपनी ही Creta Electric की आक्रामक एंट्री से बिक्री धड़ाम, 7 लाख तक का डिस्काउंट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai ioniq 5 in trouble sales plummet due to aggressive entry of its own creta electric discounts up to 7 lakh 759711भरतपुर। हुंडई मोटर इंडिया की फ़्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी Ioniq 5 की बिक्री लगातार गिरावट का सामना कर रही है, जो कंपनी के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह उसी ब्रांड की आने वाली Creta Electric की आक्रामक बाज़ार रणनीति को माना जा रहा है। सितंबर 2025 में, Ioniq 5 की बिक्री केवल 6 यूनिट तक सिमट गई, जो इस साल की सबसे कम मासिक बिक्री है। 
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक की जबरदस्त मांग, बेहतर प्राइसिंग और एसयूवी सेगमेंट में इसकी लोकप्रियता ने Ioniq 5 की संभावनाओं को सीमित कर दिया है। यह स्थिति हुंडई के लिए 'कैनिबलाइज़ेशन' (अपनी ही कंपनी के उत्पाद का बाज़ार खा जाना) का स्पष्ट संकेत है। बिक्री में भारी गिरावट के चलते, कई डीलर अब Ioniq 5 का स्टॉक ख़त्म करने के लिए ग्राहकों को ₹7 लाख तक का भारी डिस्काउंट दे रहे हैं, जो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए असामान्य है। सितंबर में भी इस कार पर ₹5 लाख तक की छूट उपलब्ध थी, जिससे यह साफ़ है कि कंपनी स्टॉक क्लीयरेंस की रणनीति पर चल रही है। 
बिक्री के आंकड़ों में तेज़ गिरावटः जनवरी से सितंबर 2025 के बीच Ioniq 5 की कुल 135 यूनिट्स बिकी हैं। शुरुआती महीनों (जनवरी/फरवरी) में जहां 16 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं साल की दूसरी छमाही में मांग तेज़ी से गिरी: जुलाई: 25 यूनिट, अगस्त: 14 यूनिट औऱ सितंबर में मात्र 6 यूनिट ही बिकीं। यह आंकड़ा बताता है कि ग्राहकों का ध्यान अब क्रेटा इलेक्ट्रिक जैसे आने वाले, अधिक किफायती और लोकप्रिय मॉडलों की ओर शिफ्ट हो गया है। 
Ioniq 5: कीमत vs फीचर्सः हुंडई Ioniq 5 की एक्स-शोरूम कीमत ₹45.95 लाख है, जो इसे प्रीमियम सेगमेंट में रखती है। हालांकि, कीमत ज़्यादा होने के बावजूद यह फीचर्स के मामले में बेहद आकर्षक विकल्प है। इसमें 12.3-इंच की दो डिजिटल स्क्रीन (क्लस्टर और इंफोटेनमेंट के लिए), 6 एयरबैग्स और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी के साथ 21 एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इंटीरियर में ईको-फ्रेंडली मटेरियल, बायो-पेंटेड मटेरियल और रीसायकल प्लास्टिक का उपयोग किया गया है। सॉफ्ट-टच सरफेस और पिक्सल डिज़ाइन इसे भविष्यवादी लुक देते हैं। 
परफॉर्मेंस और रिकॉर्ड रेंजः परफॉर्मेंस के लिहाज़ से Ioniq 5 अब भी एक मज़बूत दावेदार है। इसमें 72.6 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 631 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) की रेंज देती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 217 hp पावर और 350 Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि 800 वोल्ट सुपरफास्ट चार्जर से यह कार सिर्फ़ 18 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है। 
कुल मिलाकर, Ioniq 5 तकनीकी रूप से एक उन्नत और सक्षम इलेक्ट्रिक एसयूवी है, लेकिन क्रेटा इलेक्ट्रिक की बाज़ार में आक्रामक उपस्थिति ने इसकी बिक्री को सीधे तौर पर प्रभावित किया है। हुंडई को अब अपनी इलेक्ट्रिक रणनीति पर पुनर्विचार करने की ज़रूरत है, ताकि दोनों मॉडलों के बीच स्वस्थ संतुलन बनाया जा सके।

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]