businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शीर्ष ब्रांडों पर धमाकेदार डील्स के साथ वापस आया आईसीआईसीआई बैंक का ‘फेस्टिव बोनांजा’

Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 icici bank festive bonanza is back with exciting deals on top brands 754439• फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ पर 10% अतिरिक्त छूट (अधिकतम ₹4,500 तक)


• iPhone 17 और अन्य एप्पल उत्पादों पर ₹6,000 तक का इंस्टैंट कैशबैक


• LG, हायर और पैनासोनिक इलेक्ट्रॉनिक्स पर ₹50,000 तक का कैशबैक/छूट



मुंबई।  आईसीआईसीआई बैंक का वार्षिक ‘फेस्टिव बोनांजा’ एक बार फिर से आकर्षक ऑफ़र्स के साथ लौट आया है। यह ऑफ़र्स ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ट्रैवल, किराना, क्विक कॉमर्स, फर्नीचर और डाइनिंग जैसी कई श्रेणियों पर उपलब्ध हैं। ग्राहक ₹50,000 तक की छूट/कैशबैक का लाभ बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कार्डलेस ईएमआई और कंज़्यूमर फाइनेंस का उपयोग कर उठा सकते हैं। साथ ही, वे क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी चुन सकते हैं।


बैंक ने एप्पल, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, वनप्लस, मेकमाईट्रिप, गोआईबिबो, यात्रा, ब्लिंकिट, स्विगी, आजियो, डिस्ट्रिक्ट और पेप्परफ्राई जैसे प्रमुख ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है। साथ ही, बैंक फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ का पार्टनर है, जिसमें 23 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 तक ग्राहकों को ₹4,500 तक की अतिरिक्त 10% छूट मिलेगी।




ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ईएमआई के ज़रिए एप्पल-अथॉराइज़्ड स्टोर्स पर खरीदारी करते समय ₹6,000 तक का इंस्टैंट कैशबैक ले सकते हैं। साथ ही, वे ‘iPhone for Life’ प्रोग्राम का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें 24 नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ iPhone 17 का सिर्फ 75% मूल्य चुकाना होगा। बैंक ने अपने लोन प्रोडक्ट्स पर भी विशेष ऑफ़र्स दिए हैं।



लॉन्च के अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, राकेश झा ने कहा, “हर साल हमारा ‘फेस्टिव बोनांजा’ त्योहारों की खुशी और मूल्य को और बढ़ाता है। इस साल हमें खुशी है कि हम शीर्ष ब्रांड्स पर ढेरों ऑफ़र्स ला रहे हैं, जिन्हें ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। ग्राहक इन ऑफ़र्स का लाभ क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कार्डलेस ईएमआई और कंज़्यूमर फाइनेंस के माध्यम से उठा सकते हैं। वे नो-कॉस्ट ईएमआई का भी विकल्प चुन सकते हैं।”



आईसीआईसीआई बैंक के ‘फेस्टिव बोनांजा’ के प्रमुख ऑफ़र्स:



• ऑनलाइन शॉपिंग: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ (23 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025) पर ₹4,500 तक की 10% अतिरिक्त छूट।


• मोबाइल फोन: iPhone 17 पर ₹6,000 तक का कैशबैक, वनप्लस पर ₹5,000 तक की छूट, और नथिंग स्मार्टफोन पर ₹15,000 तक की छूट।


• इलेक्ट्रॉनिक्स: LG, हायर, पैनासोनिक, ब्लूस्टार और JBL समेत अन्य ब्रांड्स पर ₹50,000 तक का कैशबैक/छूट। क्रोमा और रिलायंस डिजिटल पर भी आकर्षक डिस्काउंट।


• फैशन: टाटा क्लिक पर 15% छूट, आजियो पर 10% छूट।


• ट्रैवल: मेकमाईट्रिप, गोआईबिबो, यात्रा, ईज़माईट्रिप, इक्सिगो, पेटीएम फ्लाइट्स आदि प्लेटफॉर्म्स पर फ्लाइट्स, होटल और हॉलिडे पैकेज पर ₹10,000 तक की छूट।


• किराना: बिगबास्केट, ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट पर छूट।


• डाइनिंग और एंटरटेनमेंट: स्विगी, ईज़ीडाइनर, बिरयानी बाय किलो और डिस्ट्रिक्ट पर ऑफ़र्स।


• फर्नीचर और होम डेकोर: पेप्परफ्राई, लिवस्पेस और द स्लीप कंपनी जैसे ब्रांड्स पर 35% तक की छूट।


• स्पेशल ऑफ़र्स: आविस, वेलकम हेरिटेज, नैशर माइल्स, डेलीऑब्जेक्ट्स, IGP, एलिवास, आलया स्टेज़ और स्टर्लिंग हॉलिडेज़ जैसे ब्रांड्स पर 35% तक की छूट।


• बैंक के लोन पर फेस्टिव ऑफ़र्स*:


o होम लोन: सैलरीड ग्राहकों के लिए ₹5,000 (टैक्स अतिरिक्त) की स्पेशल प्रोसेसिंग फीस; चुनिंदा कॉर्पोरेट्स के लिए विशेष ब्याज दर। ऑफ़र 15 दिसम्बर, 2025 तक मान्य।


o ऑटो लोन: इंस्टैंट ऑटो लोन योग्य ग्राहकों के लिए ₹999 (टैक्स अतिरिक्त) की स्पेशल प्रोसेसिंग फीस; सैलरीड ग्राहकों के लिए ₹2,999 (टैक्स अतिरिक्त) की स्पेशल प्रोसेसिंग फीस। चुनिंदा कॉर्पोरेट्स के लिए विशेष ब्याज दर। ऑफ़र 31 अक्टूबर, 2025 तक मान्य।

o पर्सनल लोन: ब्याज दर 9.99% से शुरू। ऑफ़र 30 सितम्बर, 2025 तक मान्य।


o लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़ (LAS): ₹20 लाख तक के लोन पर ₹1,000 (टैक्स अतिरिक्त) की स्पेशल प्रोसेसिंग फीस। ऑफ़र 31 दिसम्बर, 2025 तक मान्य।



*इन ऑफ़र्स का लाभ लेने के लिए निकटतम आईसीआईसीआई बैंक शाखा पर जाएँ। सभी ऑफ़र्स पर नियम और शर्तें लागू।

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]