businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह का अंत सकारात्मक रुख के साथ किया, बैंकिंग, आईटी और फार्मा शेयरों में रही मजबूत खरीदारी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock markets ended the week on a positive note with strong buying in banking it and pharmaceutical stocks 759701मुंबई । भारतीय शेयर बाजार ने पिछले दो सत्रों में बैंकिंग, आईटी और फार्मा शेयरों में हुई मजबूत खरीदारी के बीच इस सप्ताह का अंत सकारात्मक रुख के साथ किया।

 
इस अवधि के दौरान आरबीआई की एमपीसी द्वारा रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने के फैसले के साथ निवेशकों का रुझान बैंकिंग शेयरों के प्रति मजबूत रहा।
इसके अलावा, सरकार द्वारा एसबीआई का नेतृत्व करने के लिए निजी क्षेत्र के पेशेवरों को आमंत्रित करने के बाद इसमें और अधिक सुधार हुआ।
अमेरिकी सीनेट द्वारा बायोसिक्योर एक्ट को रिवाइव करने के साथ फार्मा शेयरों में तेजी आई।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, अमेरिका द्वारा बायोसिक्योर एक्ट को रिवाइव करने करने के साथ भारतीय कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएमओज) को मजबूत बढ़ावा मिला। इसके अलावा, अर्निंग सीजन शुरू होने के साथ निवेशक बाजार की दिशा के संकेतों के लिए तिमाही परिणामों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।"
बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को फार्मा और बैंकिंग शेयरों में मजबूत खरीदारी से भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए।
सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 82,075 पर खुला। जल्द ही इंडेक्स 579 अंक बढ़कर 82,654 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 82,500 पर 328 अंक या 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। 
इसी तरह, निफ्टी दिन के दौरान 25,330.75 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा और दिन के अंत में 103.55 अंक या 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,285.35 पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह निफ्टी इंडेक्स ने मजबूत तेजी का रुख दिखाया, जो 391 अंक या 1.57 प्रतिशत बढ़ा, जबकि सेंसेक्स 1,000 अंक या 1.35 प्रतिशत से अधिक चढ़ा।
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के हार्दिक मटालिया ने कहा, "वीकली चार्ट पर इंडेक्स ने एक कप और हैंडल पैटर्न बनाया है और बढ़ती मात्रा के समर्थन से इस पैटर्न से निर्णायक रूप से बाहर निकलने से आगे निरंतर तेजी की संभावना का संकेत मिलेगा।"
इस सप्ताह निफ्टी आईटी ने 4.89 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा ने 2.12 प्रतिशत और निफ्टी बैंक ने 1.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ बाजार की गति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 


--आईएएनएस


 

[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]