businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

औद्योगिक उड़ानः Oaykay Metcorps के ₹309 करोड़ के Hand Tools प्लांट से पंजाब बनेगा दुनिया का नया मैन्यूफैक्चरिंग हब

Source : business.khaskhabar.com | Oct 09, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 industrial takeoff oaykay metcorp ₹309 crore hand tools plant will transform punjab into the world new manufacturing hub 759318चंडीगढ़। पंजाब सदियों से अन्नदाता रहा है। लेकिन अब समय आ गया है कि पंजाब को उद्योगदाता भी कहा जाए। भगवंत मान सरकार का साफ़ लक्ष्य है, पंजाब को सिर्फ खेती पर नहीं, बल्कि उद्योग पर भी निर्भर बनाना है। हाल ही में, जालंधर की मशहूर कंपनी ओकाय मेटकॉर्प (Oaykay Metcorp) ने पंजाब में एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। 
कंपनी यहां हैंड टूल्स (हाथ के औजार) बनाने की एक नई फैक्ट्री पर ₹309 करोड़ का बड़ा निवेश कर रही है। ₹309 करोड़! यह सिर्फ एक रकम नहीं है, यह पंजाब के हजारों परिवारों के लिए खुशहाली की चाबी है। यह निवेश हर उस नौजवान के लिए एक उम्मीद है जो अच्छी नौकरी के लिए तरस रहा है। 
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ओकाय मेटकॉर्प जो औजार बनाती है—रेंच, प्लास, हथौड़े—ये सिर्फ लोहे के टुकड़े नहीं हैं। ये हुनर और मेहनत की निशानी हैं। इस फैक्ट्री से पंजाब के कारीगरों और इंजीनियरों के हुनर को एक अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा। मान सरकार का बिज़नेस-फ्रेंडली माहौल, जैसे कि 'इन्वेस्ट पंजाब' तंत्र और तेज़ मंज़ूरी , इस बात का सबूत है कि अब पंजाब में काम को सलाम किया जाता है, लालबत्ती को नहीं। 
प्रवक्ता ने दावा किया कि भगवंत मान की सरकार ने पंजाब को फिर से उद्योगों का राजा बनाने का जो सपना देखा है, वह अब पूरा होता दिख रहा है। ओकाय मेटकॉर्प जैसी अपनी कंपनी का यह बड़ा निवेश, इस बात पर मुहर लगाता है कि बदलाव आ रहा है। यह ₹309 करोड़ की फैक्ट्री एक मजबूत नींव बनेगी, जिस पर नया और खुशहाल पंजाब खड़ा होगा। 
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में ऐसा माहौल बना दिया है कि उद्योगपति अब यहां आने से डरते नहीं, बल्कि खुशी से निवेश करते हैं। उन्होंने 'फास्टट्रैक पोर्टल' जैसे सिस्टम बनाए हैं, जिससे फैक्ट्री लगाने की मंजूरी जल्दी और आसानी से मिल जाती है। जब सरकार की नीयत साफ होती है, तो ऐसे बड़े निवेश अपने आप आते हैं। यह दिखाता है कि पंजाब सरकार केवल बातें नहीं करती, बल्कि काम करके दिखाती है। 
उन्होंने बताया कि ओकाय मेटकॉर्प के बने औजार पूरी दुनिया में मशहूर हैं। जब यह नई और बड़ी फैक्ट्री शुरू होगी, तो यहां बने "मेड इन पंजाब" औजार अमेरिका से लेकर यूरोप तक जाएंगे। यह हमारे कारीगरों की दक्षता और मेहनत को पूरी दुनिया में फैलाएगा। पंजाब सिर्फ खेती के लिए नहीं, अब 'बढ़िया औजार' बनाने के लिए भी जाना जाएगा। यह हमारे राज्य के लिए गर्व की बात होगी। यह ₹309 करोड़ का निवेश सिर्फ शुरुआत है। यह दिखाता है कि पंजाब फिर से उद्योगों का बड़ा केंद्र बनने को तैयार है। 
प्रवक्ता ने बताया कि यह निवेश केवल आर्थिक नहीं है, यह भावनात्मक भी है। यह उन सभी मेहनतकश पंजाबियों को एक तोहफा है, जो सालों से एक सुनहरे कल का इंतजार कर रहे थे।जब यह फैक्ट्री शुरू होगी, तो हर तरफ मशीनों का शोर नहीं होगा, बल्कि तरक्की की गूँज होगी। यह गूँज पंजाब के भविष्य की होगी, जो अब रोज़गार, उद्योग और खुशहाली से भरा होगा। 
भगवंत मान सरकार के नेतृत्व में यह कदम, पंजाब को एक बार फिर 'औद्योगिक पावर हाउस' बनाने की तरफ ले जा रहा है। यह निवेश यह साबित करता है कि "इन्वेस्ट इन बेस्ट" (Invest in Best) का नारा सच हो रहा है, और पंजाब वास्तव में निवेश के लिए सबसे बेहतरीन जगह बन गया है।

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]