businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में 1.21 लाख से ज्यादा कारें वापस मंगाईं, फ्रंट सस्पेंशन में गंभीर खराबी का संदेह

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 jaguar land rover recalls more than 121 lakh cars in the us suspecting serious defect in front suspension 744649
नई दिल्ली। ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता और टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अमेरिका में 1.21 लाख से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाने (रिकॉल) का फैसला किया है। कंपनी ने यह कदम गाड़ियों के फ्रंट सस्पेंशन नकल (Suspension Knuckle) में संभावित खराबी के कारण उठाया है, जो एक गंभीर सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकता है। 

क्या है खराबी और किन मॉडलों पर असर? यह रिकॉल रेंज रोवर (Range Rover) और रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport) मॉडलों को प्रभावित करेगा। अमेरिकी नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) के अनुसार, इन गाड़ियों के एल्यूमिनियम फ्रंट सस्पेंशन नकल में क्रैक आने की संभावना है। यह पार्ट ड्राइविंग के दौरान फेल हो सकता है, जिससे गाड़ी का कंट्रोल बिगड़ सकता है और दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। कंपनी प्रभावित गाड़ियों की नि:शुल्क जांच करेगी और खराब पार्ट्स को बिना किसी शुल्क के ठीक या बदल दिया जाएगा। 
कंपनी के सामने चुनौतियाँः यह रिकॉल ऐसे समय में हुआ है जब JLR पहले से ही कई चुनौतियों से जूझ रही है। कंपनी की सेल्स वॉल्यूम में गिरावट, अमेरिकी टैरिफ का असर और पुराने मॉडल्स को बाजार से हटाने जैसे कारणों से Q1 FY26 में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 62.2% गिरकर ₹4,003 करोड़ रह गया है, और रेवेन्यू में भी 9.2% की गिरावट आई है। जल्द ही पीबी बालाजी 17 नवंबर 2025 से कंपनी के नए सीईओ का पदभार संभालेंगे। यह रिकॉल केवल एक तकनीकी समस्या नहीं, बल्कि कंपनी के सामने मौजूद रणनीतिक और बाजार चुनौतियों का भी संकेत है।

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]