GST कटौती और नए मॉडल्स से Jawa-Yezdi की बुकिंग में रिकॉर्ड तीन गुना उछाल
Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2025 | 
जयपुर। त्योहारी सीज़न की शुरुआत ने रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल सेगमेंट में जबरदस्त तेज़ी ला दी है। क्लासिक लीजेंड्स (Jawa और Yezdi की निर्माता कंपनी) ने इस फेस्टिव सीज़न में देशभर में, खासकर राजस्थान में, तीन गुना बुकिंग वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी के सह-संस्थापक अनुपम थरेजा ने जयपुर में आयोजित एक राइडर क्लब मीटिंग में इस उछाल की पुष्टि की, जिसका मुख्य कारण GST कटौती और नए, अपडेटेड मॉडलों की सफल लॉन्चिंग है।
बिक्री में उछाल के प्रमुख कारण: GST कटौती का सीधा लाभ: 350cc से कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर सरकार द्वारा GST दरों में कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को मिला है, जिससे इनकी कीमतें और आकर्षक हुई हैं।
अपडेटेड मॉडल्स की लोकप्रियता: Yezdi Roadster और Adventure के हाल ही में लॉन्च किए गए अपडेटेड मॉडलों ने लंबी दूरी की यात्रा और स्टाइल के शौकीनों की दिलचस्पी बढ़ाई है। खासकर, नई Yezdi Roadster में 50 से अधिक कस्टमाइजेशन विकल्प दिए गए हैं।
ऑनलाइन पहुंच में विस्तार: Amazon जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बाइक की उपलब्धता सुनिश्चित करने से दूर-दराज के ग्राहकों की पहुंच आसान हुई है, जिसने बुकिंग में वृद्धि की है।
कंपनी राजस्थान में 11 शहरों में 14 डीलरशिप्स के साथ अपना नेटवर्क मजबूत कर रही है। Jawa और Yezdi का पोर्टफोलियो, जिसमें Jawa 42, Jawa 42 Bobber, Jawa Perak, Jawa 350, Yezdi Roadster, Yezdi Adventure और Yezdi Scrambler जैसे मॉडल शामिल हैं, टेक्नोलॉजी और रेट्रो स्टाइल के संतुलन के कारण ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।
[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]
[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]
[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]