लॉन्च डेट फाइनल : स्कोडा की Octavia RS भारत में 17 अक्टूबर को देगी दस्तक, बुकिंग शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2025 | 
नई दिल्ली। परफॉर्मेंस लवर्स का इंतजार खत्म हो गया है! स्कोडा इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित और दमदार स्पोर्टी सेडान Octavia RS की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह हाई-परफॉर्मेंस और प्रीमियम लुक्स वाली कार 17 अक्टूबर 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। इससे भी बड़ी खबर यह है कि इस कार की बुकिंग आज 6 अक्टूबर से ही शुरू हो गई है।
माना जा रहा है कि अपनी जबरदस्त पावर और टेक्नोलॉजी के दम पर यह सेडान मिड-साइज सेगमेंट में एक नई हलचल मचाने वाली है।
नई Octavia RS को बेहद आकर्षक और एग्रेसिव लुक दिया गया है। इसके फ्रंट में एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स और डीआरएल (DRL) इसे एक प्रीमियम अपील देते हैं। 18-इंच के अलॉय व्हील्स और शार्प बॉडी लाइन इसे एक सच्चा स्पोर्टी स्टांस देते हैं। इंटीरियर को भी पूरी तरह से अपग्रेड किया गया है। इसमें स्पोर्ट्स सीट्स, एक बड़ा 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई आधुनिक टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल हैं, जो ड्राइवर और यात्रियों को एक शानदार अनुभव प्रदान करेंगे।
परफॉर्मेंस के मोर्चे पर, नई स्कोडा Octavia RS में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 216 हॉर्सपावर की जबरदस्त ताकत और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह पावर 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के माध्यम से फ्रंट व्हील्स तक पहुँचती है।
स्पीड: यह स्पोर्टी सेडान 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 6.4 सेकंड में पकड़ सकती है।
टॉप स्पीड: इसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है।
हैंडलिंग: बेहतर हैंडलिंग और स्पोर्टी स्टांस सुनिश्चित करने के लिए इसकी ग्राउंड क्लियरेंस रेगुलर मॉडल की तुलना में 15 मिमी कम रखी गई है।
स्पोर्टी साउंड: इसमें एक खास एग्जॉस्ट सिस्टम भी लगाया गया है जो ड्राइविंग के अनुभव को और भी रोमांचक बनाता है।
Octavia RS को भारत में CBU (पूरी तरह से निर्मित इकाई) के रूप में आयात किया जा रहा है, इसलिए इसकी कीमत लगभग ₹50 लाख (एक्स-शोरूम) होने का अनुमान है। इस प्राइस रेंज में यह मुख्य रूप से Volkswagen Golf GTI जैसी हाई-परफॉर्मेंस प्रीमियम हैचबैक को टक्कर देगी। स्कोडा का मानना है कि जो ग्राहक परफॉर्मेंस और लग्जरी दोनों की तलाश में हैं, उनके लिए यह कार एक शानदार विकल्प साबित होगी।
[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]
[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]