महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन की डिलीवरी शुरू, 683 किमी की रेंज और एक्सक्लूसिव स्टाइल
Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2025 | 
जयपुर। महिंद्रा ने भारतीय बाज़ार में अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में हलचल मचाते हुए BE 6 बैटमैन एडिशन की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह एक्सक्लूसिव लिमिटेड-एडिशन मॉडल न सिर्फ़ अपनी शानदार परफॉरमेंस और 683 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज के लिए चर्चा में है, बल्कि इसे केवल 999 भाग्यशाली ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध कराया गया है।
यह कार पावर, स्टाइल और प्रतिष्ठित बैटमैन थीम का एक अनूठा संगम है, जिसे ख़ासकर कलेक्टर्स और बैटमैन फ़ैंस के लिए डिज़ाइन किया गया है।
शुरुआत में, कंपनी ने इस विशेष एडिशन की बिक्री सिर्फ़ 300 यूनिट तक सीमित रखी थी। लेकिन बाज़ार में इसकी ज़बरदस्त मांग को देखते हुए, महिंद्रा ने इसकी उपलब्धता बढ़ाकर 999 यूनिट्स कर दी है।
इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की डिलीवरी 25 सितंबर से शुरू हो गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹27.79 लाख रखी गई है, जो कि इसके स्टैंडर्ड टॉप-स्पेक पैक थ्री वैरिएंट से लगभग ₹89,000 ज़्यादा है।
डिज़ाइन: 'द डार्क नाइट' से प्रेरित लुकः
Mahindra BE 6 Batman Edition को एक बेहद ख़ास और आकर्षक एक्सटीरियर मिला है। इसकी पूरी बॉडी पर एक प्रीमियम सैटिन ब्लैक फ़िनिश दी गई है, जो इसे रिफ़ाइंड और दमदार लुक देती है। इस लुक को और शार्प बनाने के लिए, सस्पेंशन और ब्रेक कैलिपर्स को अल्केमी गोल्ड रंग से पेंट किया गया है, जो एक बेहतरीन कंट्रास्ट पैदा करता है।
बाहरी डिज़ाइन की मुख्य विशेषताएं: 20 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स। फ़्रंट डोर पर कस्टम बैटमैन डेकल्स। रियर साइड पर एक्सक्लूसिव “BE 6 × The Dark Knight” बैजिंग। बैटमैन यूनिवर्स से प्रेरित एक ख़ास एक्सटीरियर साउंड प्रोफ़ाइल।
इंटीरियर में प्रीमियम बैटमैन टचः कार के इंटीरियर में भी बैटमैन थीम को ख़ूबसूरती से उतारा गया है। इसमें चारकोल लेदर इंस्ट्रूमेंट पैनल और गोल्ड सेपिया स्टिचिंग के साथ Suede लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है, जो प्रीमियम अहसास कराती है।
इंटीरियर की प्रमुख विशेषताएं: सीट्स पर ख़ास बैट साइन। केबिन में आकर्षक गोल्ड एक्सेंट्स। डैशबोर्ड पर पिनस्ट्राइप ग्राफ़िक्स। कार को स्टार्ट करते समय एक ख़ास बैटमैन वेलकम एनिमेशन।
परफॉरमेंस और रेंजः
डिज़ाइन और एक्सक्लूसिविटी के साथ-साथ, परफॉरमेंस भी इस एसयूवी का मुख्य आकर्षण है। BE 6 Batman Edition में 79 kWh का शक्तिशाली बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 683 किलोमीटर तक की प्रभावशाली रेंज दे सकती है।
भले ही रियल-वर्ल्ड कंडीशन में यह रेंज थोड़ी कम हो, लेकिन यह कार फिर भी 500 किलोमीटर से ज़्यादा की रेंज आसानी से निकाल सकती है, जिससे यह लंबी दूरी की यात्राओं के लिए पूरी तरह सक्षम है।
महिंद्रा की यह पेशकश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और पॉप-कल्चर को एक साथ लाते हुए भारतीय ऑटो बाज़ार में एक नया ट्रेंड सेट कर रही है। यह उन चुनिंदा ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो सिर्फ़ एक कार नहीं, बल्कि एक प्रतिष्ठित और एक्सक्लूसिव अनुभव चाहते हैं।
[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]
[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]