महिंद्रा ने रचा इतिहास : 135 सेकेंड में बिक गई 999 बैटमैन SUV, बना नया रिकॉर्ड
Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2025 | 
जयपुर। महिंद्रा ने अपनी BE 6 इलेक्ट्रिक SUV के Batman Edition के साथ ऑटोमोबाइल बाजार में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस लिमिटेड-एडिशन SUV की सभी 999 यूनिट्स बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 135 सेकंड में बिक गईं। यह लॉन्च महिंद्रा की हॉलीवुड स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स के साथ पहली साझेदारी है। महिंद्रा BE 6 Batman Edition का डिज़ाइन क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म The Dark Knight Trilogy से प्रेरित है।
इस कार को एक खास कलेक्टर एडिशन के रूप में पेश किया गया है। इसके बाहरी और भीतरी लुक में बैटमैन की थीम साफ झलकती है:
एक्सक्लूसिव सैटिन ब्लैक फिनिश और गोल्डन सस्पेंशन। 20-इंच के एलॉय व्हील्स जिन पर बैटमैन का लोगो है।
कारपेट लैंप्स जो जमीन पर बैट सिग्नल प्रोजेक्ट करते हैं। केबिन के अंदर सुएड-लेदर अपहोल्स्ट्री, गोल्डन स्टिचिंग और एक स्पेशल बैट लोगो। हर कार पर एक नंबर वाली एडिशन प्लेट लगी है, जिससे यह और भी खास बन जाती है।
दमदार परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजीः
यह SUV 79 kWh की बैटरी के साथ आती है, जो 281 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह केवल 6.7 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी ARAI-प्रमाणित रेंज 682 किमी है, और 175 kW DC फास्ट चार्जिंग की मदद से इसे 20 से 80% तक सिर्फ 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसमें VisionX AR हेड-अप डिस्प्ले और लेवल 2+ ADAS जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत ₹27.79 लाख रखी गई है। कंपनी ने यह भी बताया है कि हर खरीदार को अपनी SUV के लिए 001 से 999 तक का बैज नंबर चुनने का मौका मिला है, जो इसकी कलेक्टर्स अपील को और बढ़ाता है। डिलीवरी 20 सितंबर 2025 से शुरू होगी, जो कि अंतर्राष्ट्रीय बैटमैन दिवस भी है।
[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]
[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]
[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]