businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा ने पेश किया Vision T कॉन्सेप्ट SUV: थार परिवार का भविष्य, दमदार और हाई-टेक डिज़ाइन

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra unveils vision t concept suv the future of the thar family powerful and high tech design 744891जयपुर। भारतीय ऑटोमोबाइल दिग्गज महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस के 79वें अवसर पर आयोजित अपने ‘Freedom NU’ इवेंट में अपनी नई Vision T कॉन्सेप्ट SUV को पेश किया है। यह मॉडल महिंद्रा की लोकप्रिय Thar.e (2023) कॉन्सेप्ट पर आधारित है और इसे थार परिवार के भविष्य का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कंपनी ने संकेत दिया है कि इस कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल 2027 तक लॉन्च किया जा सकता है। 
डिजाइन: रग्ड और लाइफस्टाइल का बेहतरीन संगम: 'Vision T' में 'T' का अर्थ थार है, और इसका डिज़ाइन महिंद्रा की सिग्नेचर ऑफ-रोड पहचान को बरकरार रखता है। इसमें थार की तरह ही बॉक्सी स्टांस, फ्लैट बोनट, चौकोर व्हील आर्च और पीछे टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील शामिल है। हालांकि, इसे आधुनिक फीचर्स के साथ और भी आकर्षक बनाया गया है, जैसे स्प्लिट LED हेडलैम्प्स, चौकोर टेललैंप्स, और फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन। 

हाई-टेक और सॉलिड इंटीरियर: SUV का इंटीरियर मजबूती और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मिश्रण है। इसमें एक बड़ा पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा, इसमें पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मौजूद हैं। यह डिज़ाइन दर्शाता है कि यह SUV ऑफ-रोडिंग के साथ-साथ एक आधुनिक डिजिटल अनुभव भी प्रदान करेगी। 

भविष्य की टेक्नोलॉजी और पावरट्रेन: यह कॉन्सेप्ट SUV महिंद्रा के नए NU_IQ मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो इसे ICE (पेट्रोल/डीजल), हाइब्रिड और EV (इलेक्ट्रिक)—तीनों पावरट्रेन को सपोर्ट करने में सक्षम बनाता है। कंपनी का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म क्लास-बेस्ट स्पेस और 10.3 मीटर का टर्निंग रेडियस देगा। EV वर्ज़न में LFP बैटरी पैक मिलने की संभावना है। ऑफ-रोड क्षमता के लिए इसमें बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और पेंटा-लिंक रियर सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। महिंद्रा ने इस इवेंट में Vision S, Vision SXT और Vision X जैसे अन्य कॉन्सेप्ट्स भी पेश किए हैं, जो भविष्य में स्कॉर्पियो और XUV जैसे लोकप्रिय परिवारों के आने वाले मॉडलों की झलक दिखाते हैं।

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


Headlines