नवरात्रि में बिक्री का नया रिकॉर्ड: 4 दिनों में 75,000 से ज़्यादा मारुति कारें बिकीं, स्टॉक ख़त्म होने की क़गार पर
Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2025 | 
जयपुर। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता मारुति सुजुकी ने नवरात्रि के पहले चार दिनों में बिक्री का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने देशभर में 75,000 से ज़्यादा कारों की बिक्री की है और यह आंकड़ा तेज़ी से 80,000 यूनिट्स को पार करने वाला है। बिक्री में इस अभूतपूर्व उछाल का मुख्य श्रेय जीएसटी 2.0 (GST 2.0) को दिया जा रहा है।
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा टैक्स स्लैब में की गई कटौती ने ग्राहकों को खरीदारी के लिए बड़ा प्रोत्साहन दिया है। कारों पर लगने वाली टैक्स रेंज, जो पहले 28% से 50% के बीच थी, अब कम होकर 18% और 40% रह गई है। कीमतों में आई इस कमी का सीधा असर ग्राहकों के खरीद निर्णयों पर पड़ा है।
मारुति डीलरशिप्स पर ग्राहक पूछताछ और बुकिंग में ज़बरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है। औसतन, प्रतिदिन 80,000 लोग कारों के बारे में जानकारी ले रहे हैं, जबकि दैनिक बुकिंग का आंकड़ा 18,000 यूनिट्स तक पहुँच गया है। जीएसटी दरों में कटौती लागू होने के ठीक पहले दिन ही मारुति ने 30,000 कारों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की थी, जिसने त्यौहारी सीज़न की मजबूत शुरुआत की पुष्टि की।
बिक्री में सबसे ज़्यादा उछाल एंट्री-लेवल और छोटे मॉडलों में देखा गया है, जिनकी मांग में 50% से अधिक की वृद्धि हुई है। हालांकि, ब्रेज़ा, डिज़ायर और बलेनो जैसे लोकप्रिय और मध्यम-रेंज के मॉडलों की मांग सबसे अधिक है। कंपनी ने ग्राहकों को आगाह किया है कि अत्याधिक मांग के चलते कुछ ख़ास वैरिएंट्स का स्टॉक जल्द ही ख़त्म हो सकता है, इसलिए ग्राहकों को जल्द से जल्द बुकिंग करने की सलाह दी जा रही है।
मारुति सुजुकी के वर्तमान लाइन-अप में ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ़्ट, डिज़ायर, बलेनो, फ्रॉन्क्स, ब्रेज़ा, सियाज़, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा, एक्सएल6, जिम्नी और इनविक्टो जैसे विविध मॉडल शामिल हैं। नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर, ग्राहकों ने मारुति के इन भरोसेमंद और अब और भी किफ़ायती मॉडलों को पहली पसंद बनाया है, जिससे भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में उत्साह का माहौल बन गया है।
[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]
[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]
[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]