businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नकली शोर नहीं ! Ferrari की EV में गिटार से प्रेरित होगी असली मोटर की आवाज़

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 no fake noise! ​​ferrari ev will feature real motor sounds inspired by a guitar 760104मुंबई। ऑटोमोबाइल जगत की दिग्गज लग्ज़री ब्रांड फेरारी (Ferrari) अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के साथ एक ऐसा अनूठा कदम उठा रही है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के साउंडScape को पूरी तरह बदल देगा। जहां ज़्यादातर कार निर्माता अपनी EV में पुराने इंजन वाली फ़ील देने के लिए नकली इंजन साउंड जोड़ते हैं, वहीं फेरारी ने इस परंपरा से हटकर, इलेक्ट्रिक मोटर की असली आवाज़ को साउंड सिस्टम में शामिल करने का फ़ैसला किया है। 
इटली के मारानेलो में तैयार हो रही इस लग्ज़री इलेक्ट्रिक ग्रैंड टूरर में, आवाज़ को पूरी तरह से नैचुरल और ऑर्गेनिक रखने के लिए एक उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के इंजीनियरों ने इस साउंड डिज़ाइन के लिए एक इलेक्ट्रिक गिटार से प्रेरणा ली है। जैसे एक इलेक्ट्रिक गिटार अपनी स्ट्रिंग्स की कंपन (vibration) को कैप्चर करके उसे एम्प्लिफाई कर एक म्यूजिकल साउंड बनाता है, वैसे ही फेरारी की यह EV भी काम करेगी। 
रियर एक्सल पर हाई-प्रिसिजन सेंसर लगाए जाएंगे। ये सेंसर मोटर और गियर सिस्टम से उत्पन्न होने वाली असली फ्रीक्वेंसी को पकड़ेंगे। कैप्चर की गई इन फ्रीक्वेंसी को एक ख़ास तकनीक से प्रोसेस किया जाएगा और फिर साउंड सिस्टम के ज़रिए कार के अंदर और बाहर एक ऑथेंटिक, रिदमिक और पावरफुल साउंड में एम्प्लिफाई किया जाएगा। इसका मतलब है कि ड्राइविंग के दौरान जो आवाज़ सुनाई देगी, वह पूरी तरह से कार के असली ड्राइवट्रेन से उत्पन्न होगी, न कि किसी प्री-रिकॉर्डेड या सिंथेटिक फ़ाइल से। 
फेरारी का यह कदम इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य सिर्फ़ शांत और तकनीकी नहीं होगा। ब्रांड की पहचान को बरकरार रखते हुए, यह कार एक म्यूजिकल टच और एक 'आत्मा' को जोड़ेगी, जो फेरारी की विरासत के अनुरूप होगा। यह तकनीक न सिर्फ़ ड्राइविंग को और ज़्यादा एंगेजिंग बनाएगी, बल्कि यह इलेक्ट्रिक वाहनों की साउंड लैंग्वेज को भी एक नया आयाम देगी। आने वाले महीनों में जब फेरारी अपनी इस इलेक्ट्रिक ग्रैंड टूरर का अनावरण करेगी, तो यह कार प्रेमियों के लिए एक नया और रोमांचक अनुभव साबित हो सकती है।

[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]