ओबेन ने लॉन्च की 175 किमी रेंज वाली Rorr EZ Sigma: कीमत ₹1.27 लाख, दमदार फीचर्स से भरपूर
Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2025 | 
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एक नई हलचल मचाते हुए, ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी अगली पीढ़ी की स्मार्ट बाइक, 'Oben Rorr EZ Sigma' को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। मात्र ₹1.27 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश की गई यह बाइक अपनी दमदार 175 किमी की रेंज, स्पोर्टी परफॉर्मेंस और आधुनिक तकनीकी खूबियों के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग ₹2,999 में शुरू कर दी है और डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से शुरू होगी।
डिजाइन और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेलः Rorr EZ Sigma को आधुनिक और आक्रामक लुक के साथ डिजाइन किया गया है। यह इलेक्ट्रिक रेड, फैंटम व्हाइट, इलेक्ट्रो एंबर और सर्ज क्यान जैसे चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। यह बाइक सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स – ईको, सिटी और हैवॉक – दिए गए हैं, जो राइडर को हर परिस्थिति में बेहतर नियंत्रण और अनुभव देते हैं।
स्मार्ट टेक्नोलॉजी और सुरक्षाः इस बाइक में 5 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और ट्रिप मीटर जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। इसमें रिवर्स मोड की सुविधा भी है। Oben Electric ऐप के जरिए, ग्राहक एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें राइड ट्रैकिंग, एंटी-थेफ्ट लॉक और चार्जिंग स्टेशन लोकेटर जैसी सेवाएं शामिल हैं।
सुरक्षा के लिहाज से भी इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं, जैसे यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट (UBA), ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और जियो-फेंसिंग। यह बाइक 230 मिमी गहरे पानी में भी चल सकती है, जो इसे मानसूनी मौसम के लिए भी उपयुक्त बनाती है।
बैटरी और चार्जिंगः ओबेन ने इस बाइक में अपनी इन-हाउस LFP (Lithium Iron Phosphate) बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो लंबी लाइफ और बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है। यह बैटरी सिर्फ 1.5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है, जो इसे दैनिक उपयोग के लिए बेहद सुविधाजनक बनाती है।
[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]
[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]
[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]