businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रीति जी ज़िंटा का शानदार कमबैक, बनीं स्व डायमंड्स का नया चेहरा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 preity zinta makes a grand comeback as the new face of sway diamonds 761113नईदिल्ली। भारत के मशहूर फाइन ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक, स्व डायमंड्स ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा अब ब्रांड की नई ब्रांड एंबेसडर हैं। अपनी सादगी, आत्मविश्वास और समय से परे आकर्षण के साथ प्रीति अब स्व डायमंड्स के साथ मिलकर भारत और संयुक्त अरब अमीरात में ब्रांड की उपस्थिति को और मजबूत करेंगी। 
स्व डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, अब्दुल गफूर अनादियान ने कहा, "भारत में ज्वेलरी सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि भावनाओं को व्यक्त करने और जीवन के खास लम्हों को जीने का तरीका भी है। इसी सोच के साथ, स्व डायमंड्स में हम सिर्फ आईजीआई / जीआईए सर्टिफाइड नेचुरल डायमंड्स की पेशकश करते हैं, जिनकी वीवीएस क्लैरिटी और ईएफ कलर हमारे ग्राहकों के भरोसे और सच्चे प्यार के प्रतीक हैं। हमारा नया कैंपेन 'एज़ रियल एज़ यू' इसी वास्तविकता को दर्शाता है, क्योंकि हर भावना उतनी ही सच्ची होती है, जितनी कि आपकी मुस्कान।" 
स्व डायमंड्स का नया चेहरा बनीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जी ज़िंटा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे स्व डायमंड्स के साथ जुड़कर बेहद खुशी हो रही है। यह एक ऐसा ब्रांड है, जो वास्तविकता, शालीनता और सदाबहार खूबसूरती का पर्याय है। मेरे लिए ज्वेलरी हमेशा से ही जीवन के सच्चे पलों को जीने का ज़रिया रही है, और स्व का 'एज़ रियल एज़ यू' कैंपेन यही बात दिल से महसूस कराता है। मैं मानती हूँ कि हर महिला उस ज्वेलरी की हकदार है, जो उसकी आत्मविश्वास से परिपूर्ण, सधी हुई और मजबूत व्यक्तिगत एवं वास्तविक पहचान दर्शाए।" 
वर्ष 2022 में स्व डायमंड्स ने 24,679 नेचुरल डायमंड्स से जड़ी एक अँगूठी बनाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। यह रिकॉर्ड ब्रांड की बेहतरीन कला, नवाचार और गुणवत्ता के प्रति सच्ची लगन को दर्शाता है। केरल में मुख्यालय और केरल व मुंबई में आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ, स्व डायमंड्स हर ज्वेलरी को जुनून, नज़ाकत और विश्व स्तरीय गुणवत्ता के साथ तैयार करता है। भारत और यूएई में 400 से अधिक स्टोर्स के साथ ब्रांड का लक्ष्य वर्ष 2025 के अंत तक 500 स्टोर्स का आँकड़ा पार करना है, जिससे यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी हाउसेस में अपनी जगह और मजबूत करेगा।

[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]