रिलायंस की एजीएम में एआई, जियो आईपीओ और ग्रीन एनर्जी पर बड़े ऐलान
Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2025 | 
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार को अपनी 48वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डिजिटल कनेक्टिविटी और ऊर्जा के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं। कंपनी ने गूगल क्लाउड और मेटा के साथ दो बड़ी साझेदारियों की घोषणा की है।
एआई में नेतृत्व और साझेदारीः
रिलायंस ने गूगल क्लाउड के साथ मिलकर जामनगर में भारत का पहला एआई-केंद्रित क्लाउड रीजन स्थापित करने की घोषणा की है, जो पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी पर चलेगा। वहीं, मेटा के साथ 70:30 के संयुक्त उद्यम में लामा-आधारित एंटरप्राइज एआई प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा। ₹855 करोड़ के शुरुआती निवेश से यह प्लेटफॉर्म भारतीय उद्यमों और छोटे व्यवसायों को किफायती एआई समाधान उपलब्ध कराएगा।
रिलायंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि ये साझेदारियां भारत को एआई में वैश्विक नेतृत्व दिलाने की नींव रखेंगी। मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने इसे भारतीय डेवलपर्स तक ओपन सोर्स एआई की शक्ति पहुंचाने का महत्वपूर्ण कदम बताया।
जियो का आईपीओ और 5जी विस्तारः
डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि जियो का आईपीओ 2026 की पहली छमाही में आएगा। उन्होंने इसे निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर बताया। जियो ने 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें से 22 करोड़ से अधिक ग्राहक जियो ट्रू 5जी से जुड़े हैं। जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि भारत में सबसे तेज 5जी रोलआउट के बाद अब कंपनी जल्द ही अपने अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन भी शुरू करेगी।
ग्रीन एनर्जी पर फोकसः
ऊर्जा क्षेत्र में, रिलायंस के कार्यकारी निदेशक अनंत अंबानी ने जामनगर में बन रहे धीरूभाई अंबानी गीगा एनर्जी कॉम्प्लेक्स के बारे में जानकारी दी। यह कॉम्प्लेक्स टेस्ला की गीगाफैक्ट्री से चार गुना बड़ा होगा और दुनिया का सबसे बड़ा न्यू और पारंपरिक एनर्जी हब बनेगा। इसके अलावा, गुजरात के कच्छ में 5.5 लाख एकड़ भूमि पर एक सौर ऊर्जा परियोजना विकसित की जा रही है, जो सिंगापुर के आकार से तीन गुना बड़ी है। यह परियोजना अगले दशक में भारत की लगभग 10% बिजली की जरूरतों को पूरा करेगी।
[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]
[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]
[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]