सिग्नेचर ग्लोबल के शेयरों में 60% तक की बढ़ोतरी संभव, तीन ब्रोकरेज फर्मों ने दी खरीदने की सलाह
Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2025 | 
नई दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में आने वाले समय में 60% तक की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों के बाद तीन प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों, एक्सिस कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसके शेयरों को 'खरीदने' की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय? एक्सिस कैपिटल: फर्म ने सिग्नेचर ग्लोबल के शेयरों के लिए ₹1,780 का लक्ष्य रखा है। यह मौजूदा कीमत से करीब 60% की संभावित बढ़ोतरी दर्शाता है। ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि कंपनी ने अफोर्डेबल और मिड-इनकम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में सालाना 57% की औसत वृद्धि दर हासिल की है।
मोतीलाल ओसवाल: इस फर्म ने ₹1,760 का लक्ष्य देते हुए कहा है कि कंपनी का कलेक्शन चालू वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज: इसने भी ₹1,742 का लक्ष्य रखा है, जो मौजूदा मूल्य से 57% के लाभ की ओर इशारा करता है। फर्म को उम्मीद है कि कंपनी 2026 और 2027 में क्रमशः ₹13,000 करोड़ और ₹14,700 करोड़ की सेल्स बुकिंग करेगी।
तिमाही नतीजे और भविष्य की योजनाएंः
सिग्नेचर ग्लोबल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर ₹870 करोड़ हो गया। वहीं, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) पांच गुना बढ़कर ₹34.4 करोड़ पर पहुंच गया है।
कंपनी ने पूरे साल के लिए ₹12,500 करोड़ की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है और मध्यम अवधि में 20% की सालाना चक्रवृद्धि वृद्धि दर (CAGR) बनाए रखने का इरादा रखती है। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि गुरुग्राम में मजबूत पकड़ के बाद कंपनी अब दिल्ली-एनसीआर जैसे नए बाजारों में भी संभावनाएं तलाश रही है, जहां ग्रीनफील्ड विकास की प्रबल संभावना है।
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]
[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]
[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]