श्रीलंका निर्यात और विदेशी मुद्रा बढ़ाने के लिए मुक्त व्यापार समझौतों का विस्तार करेगा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2025 | 

कोलंबो । श्रीलंकाई सरकार अपने निर्यात बाजारों में विविधता लाने और विदेशी मुद्रा आय बढ़ाने के लिए अधिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) करने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह जानकारी उद्योग और उद्यमिता विकास के उपमंत्री चथुरंगा अबेइसिंघे ने रविवार को दी।
उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धी और सशक्त निर्यात क्षेत्र बनाने के लिए बाजारों का विविधीकरण बेहद जरूरी है। व्यापारिक साझेदारियों के विस्तार से न केवल उत्पादों में विविधता आएगी बल्कि श्रीलंका की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में भागीदारी भी मजबूत होगी।
सरकार मूल्य संवर्धन और ब्रांड पहचान को सशक्त बनाने पर भी ध्यान दे रही है। अबेइसिंघे ने बताया कि 2024 में श्रीलंका के परिधान निर्यात से 5 अरब डॉलर से अधिक की कमाई हुई। सरकार का लक्ष्य 2030 तक इसे बढ़ाकर 8 अरब डॉलर तक पहुंचाना है।
इसी बीच, जुलाई में श्रीलंकाई सरकार ने राष्ट्रपतियों के विशेषाधिकार (निरसन) विधेयक अधिसूचित किया, जिसका उद्देश्य पूर्व राष्ट्रपतियों और उनकी पत्नियों को दी जाने वाली विशेष सुविधाओं को समाप्त करना है।
कैबिनेट ने 1986 के राष्ट्रपतियों के विशेषाधिकार अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी थी। इस कदम के जरिए लंबे समय से मिल रही सुविधाओं को खत्म करने की तैयारी है।
इससे पहले एक मंत्री ने खुलासा किया था कि 2024 में सरकार ने पूर्व राष्ट्रपतियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर 1.1 अरब श्रीलंकाई रुपये (करीब 3.7 मिलियन डॉलर) खर्च किए।
वर्तमान प्रशासन का यह कदम अपने चुनावी वादों में शामिल सरकारी खर्च कम करने और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में है।
--आईएएनएस
[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]
[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]
[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]