businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुजुकी V-Strom SX का नया अवतार ₹1.98 लाख में लॉन्च, लद्दाख के लिए पहला कस्टमर एक्सपीडिशन रवाना

Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 suzuki v strom sx launches new avatar at ₹198 lakh first customer expedition to ladakh begins 756297नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी मशहूर एडवेंचर टूरर बाइक V-Strom SX को नए रंग-रूप और ताजगी भरे डिज़ाइन के साथ बाज़ार में उतार दिया है। कंपनी ने इस खास मौके को और यादगार बनाने के लिए दिल्ली से लद्दाख तक अपनी पहली ग्राहक यात्रा यानी V-Strom Expedition की भी शुरुआत कर दी है। यह यात्रा 26 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। 
नई V-Strom SX अब चार नये रंगों में उपलब्ध है, जिनमें बाइक के साइड पैनल्स पर नया टेक्सचर्ड पैटर्न और खेल भावना से प्रेरित ग्राफिक्स इसे और भी आकर्षक बना रहे हैं। इस ताजगी भरे डिज़ाइन का मकसद बाइक के लुक और अहसास को बेहतर बनाना है, साथ ही ग्राहकों को ज्यादा वैरायटी देने का वादा भी पूरा करना है। 
लॉन्च के मौके पर कंपनी ने अपने एडवेंचर प्रेमियों के लिए खास योजना बनाई है। दिल्ली से लद्दाख तक की यह 10 दिवसीय यात्रा न सिर्फ बाइक की क्षमता को चुनौती देगी, बल्कि इसमें भाग लेने वालों को ऊंचे पहाड़ी दर्रों, घुमावदार रास्तों और कठिन भूभागों से गुजरने का रोमांच मिलेगा। यात्रा के दौरान विशेषज्ञों द्वारा उच्च-उंचाई पर राइडिंग, बाधा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, और एडवेंचर फोटोग्राफी पर प्रशिक्षण सत्र भी दिए जाएंगे। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ज़रिए एक दूसरे को समझने और एडवेंचर की साझी भावना को बढ़ावा दिया जाएगा। 
सुजुकी मोटर साइकिल इंडिया के उपाध्यक्ष (सेल्स और मार्केटिंग), दीपक मुतरेजा ने कहा कि V-Strom SX का यह नया रूप, ग्राहकों को पहले से ज्यादा विकल्प देने के साथ-साथ बाइक की भरोसेमंद परफॉर्मेंस पर भी कायम रहता है। यह पहला V-Strom एक्सपीडिशन हमारे एडवेंचर राइडिंग समुदाय को और सशक्त करेगा और हम भविष्य में ऐसे और अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जहां तक पावर और परफॉर्मेंस की बात है, यह बाइक 249 सीसी के सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड SOHC इंजन से लैस है, जिसमें सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। यह इंजन 9,300 आरपीएम पर 26.5 बीएचपी और 7,300 आरपीएम पर 22.2 एनएम टॉर्क देता है। 
इसके साथ ही सुजुकी ईको परफॉर्मेंस (SEP) टेक्नोलॉजी इसमें बेहतर ईंधन दक्षता और परफॉर्मेंस का संतुलन बनाए रखती है। डिज़ाइन की बात करें तो इसका लुक सुजुकी की DR-Z डेजर्ट रेसर और DR-BIG से प्रेरित है, जो कि इसके एडवेंचर स्टाइल और 'बीक' डिज़ाइन को दर्शाता है। नई V-Strom SX की कीमत ₹1,98,018 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है और यह देशभर के सभी सुजुकी डीलरशिप पर उपलब्ध है। 
कंपनी इस लॉन्च पर ग्राहकों को कई लाभ भी दे रही है, जैसे कि पुराने वाहन के बदले ₹5,000 तक का एक्सचेंज ऑफर, ₹1,709 में बढ़ी हुई वारंटी या ₹8,000 तक का इंश्योरेंस लाभ। साथ ही, ग्राहकों को बिना किसी हाइपोथिकेशन के 100 प्रतिशत लोन की सुविधा भी दी जा रही है। इस तरह से सुजुकी V-Strom SX न केवल राइडिंग के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरी है, बल्कि कंपनी की ओर से शुरू किया गया यह एक्सपीडिशन भी एक नई परंपरा की शुरुआत माना जा रहा है, जो एडवेंचर राइडिंग को भारत में एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]