businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मोटर्स ने डोमिनिकन रिपब्लिक के बाजार में कदम रखा, वाणिज्यिक वाहनों की रेंज की लॉन्चिंग

Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tata motors enters dominican republic market launches range of commercial vehicles 744299नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कैरिबियन देश डोमिनिकन रिपब्लिक में अपने विस्तार की घोषणा की है। कंपनी ने अपने अधिकृत वितरक इक्विमैक्स के साथ साझेदारी करके इस नए बाजार में प्रवेश किया है। यह कदम टाटा मोटर्स की वैश्विक विस्तार रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र की बढ़ती लॉजिस्टिक्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों को पूरा करना है। 
लॉन्च कार्यक्रम में, कंपनी ने वाणिज्यिक वाहनों की एक पूरी रेंज पेश की है। इनमें अंतिम-मील डिलीवरी के लिए लोकप्रिय टाटा सुपर ऐस, भारी-भरकम कार्यों के लिए टाटा जेनॉन पिकअप, स्मार्ट शहरी लॉजिस्टिक्स के लिए अल्ट्रा श्रृंखला (T.6, T.7, T.9) और निर्माण परियोजनाओं के लिए एसपीटी 613 टिपर शामिल हैं। इन वाहनों को अपनी मजबूत परफॉर्मेंस, टिकाऊपन और कम परिचालन लागत के लिए जाना जाता है। 
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रमुख, आसिफ शमीम ने कहा, "डोमिनिकन रिपब्लिक एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों वाला बाजार है, जो हमारी वैश्विक विकास महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप है।" उन्होंने बताया कि इक्विमैक्स के मजबूत सर्विस नेटवर्क के साथ मिलकर, ये वाहन स्थानीय ट्रांसपोर्टरों और व्यवसायों के लिए विश्वसनीय और दीर्घकालिक मूल्य प्रदान करेंगे। 
इक्विमैक्स के अध्यक्ष गेब्रियल टेलरियस ने भी इस साझेदारी पर खुशी जाहिर की और कहा कि टाटा मोटर्स के वाहन देश के परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को लाभ पहुंचाएंगे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि ग्राहकों को उच्च-गुणवत्ता वाली आफ्टर-सेल्स सर्विस और असली स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। यह लॉन्च टाटा मोटर्स की 40 से अधिक देशों में मौजूदगी को और मजबूत करता है।

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]