businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला का भारत में विस्तार : दिल्ली में खुला दूसरा शोरूम, मॉडल Y पर फोकस

Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tesla expands in india opens second showroom in delhi focus on model y 743723
नई दिल्ली। एलन मस्क के नेतृत्व वाली इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने दूसरे शोरूम का उद्घाटन दिल्ली के एरोसिटी स्थित वर्ल्डमार्क 3 कॉम्प्लेक्स में किया है। यह शोरूम कंपनी के भारत में प्रवेश के एक महीने के भीतर ही खुला है। यह शोरूम दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और आसपास के इलाकों के ग्राहकों को सेवा देगा। 

अनुभव केंद्र के रूप में काम करेगा शोरूमः इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित यह आउटलेट एक 'अनुभव केंद्र' के तौर पर काम करेगा। यहां ग्राहक टेस्ला की मॉडल वाई इलेक्ट्रिक एसयूवी को करीब से देख सकते हैं, खरीद प्रक्रिया को समझ सकते हैं और चार्जिंग विकल्पों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। कंपनी का ध्यान फिलहाल ग्राहकों के साथ रिटेल पहुंच और जुड़ाव बढ़ाने पर है। 

कीमत और स्पेसिफिकेशनः टेस्ला मॉडल वाई दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके मानक रियर-व्हील ड्राइव (RWD) मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग रेंज RWD मॉडल की कीमत 67.89 लाख रुपये है। कंपनी ने जुलाई में बुकिंग शुरू कर दी थी और डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। 

दमदार रेंज और परफॉर्मेंसः मानक RWD मॉडल Y एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक की रेंज देता है, जबकि लॉन्ग रेंज RWD संस्करण 622 किमी की रेंज का दावा करता है। टेस्ला के अनुसार, लॉन्ग रेंज मॉडल 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल को इसमें 5.9 सेकंड लगते हैं। दोनों ही मॉडल की अधिकतम गति 201 किमी/घंटा है। फास्ट चार्जर से, स्टैंडर्ड वर्जन 15 मिनट में 238 किमी और लॉन्ग रेंज वर्जन 267 किमी तक की रेंज हासिल कर सकता है।

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]