businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला का दूसरा भारतीय शोरूम आज दिल्ली में खुलेगा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tesla second indian showroom will open in delhi today 743433
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला आज भारत में अपना दूसरा शोरूम खोलने जा रही है। कंपनी का यह शोरूम राष्ट्रीय राजधानी के एयरोसिटी स्थित अपस्केल वर्ल्डमार्क 3 कॉम्प्लेक्स में दोपहर 2 बजे खोला जाएगा। यह दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगा। टेस्ला इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में इस खबर की पुष्टि की। 
कंपनी ने ग्राफिक पोस्ट करते हुए लिखा, "दिल्ली आ रहे हैं - हमारे साथ जुड़े रहिए।" एक अन्य पोस्ट में, कंपनी ने शोरूम के उद्घाटन का समय और स्थान भी साझा किया। इससे पहले, टेस्ला ने 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला भारतीय शोरूम खोला था। उस हाई-प्रोफाइल लॉन्च में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। 
भारत में टेस्ला के मॉडलः वर्तमान में, टेस्ला के भारतीय पोर्टफोलियो में मॉडल वाई इलेक्ट्रिक एसयूवी दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है: 
स्टैंडर्ड रियर-व्हील ड्राइव (RWD): इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है। इसमें 60 kWh की बैटरी है, जो 500 किमी की WLTP सर्टिफाइड रेंज देती है।
 लॉन्ग रेंज RWD: इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है। इसमें 75 kWh की बैटरी है, जो 622 किमी की WLTP सर्टिफाइड रेंज प्रदान करती है। कंपनी के अनुसार, इन दोनों मॉडलों की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। डिलीवरी में मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम के खरीदारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]