दिसंबर में होगा 12वां इंडियन बाइक वीक, KTM समेत कई कम्पनियां पेश करेंगी नई बाइक्स
Source : business.khaskhabar.com | Oct 08, 2025 | 
नई दिल्ली। मोटरसाइकिल के शौकीनों और एडवेंचर प्रेमियों के लिए इस सर्दी का मौसम बेहद खास होने वाला है। देश का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल फेस्टिवल — इंडिया बाइक वीक (India Bike Week – IBW) — एक बार फिर अपने 12वें एडिशन के साथ लौट रहा है।
यह महाकुंभ 12 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 तक गोवा के खूबसूरत तटीय शहर वेगेटर में आयोजित होगा।
हर साल की तरह इस बार भी देश-विदेश से हजारों बाइकर्स इस इवेंट में हिस्सा लेंगे। यहां न केवल सुपरबाइक्स और एडवेंचर मशीनों की झलक मिलेगी, बल्कि लाइव म्यूज़िक, मोटरसाइकिल शोकेस, बाइक गियर और ऐपरेल की प्रदर्शनी, और राइडर्स वर्कशॉप्स जैसी कई रोमांचक गतिविधियाँ भी देखने को मिलेंगी। 2024 में KTM की 390 Adventure और 390 Enduro R ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और स्टॉल्स पर भारी भीड़ उमड़ी थी।
इसी तरह इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि KTM समेत कई प्रमुख टू-व्हीलर कंपनियाँ अपनी 2026 मॉडल-ईयर बाइक्स को पहली बार पेश करेंगी। इसके अलावा Royal Enfield, Harley-Davidson, Jawa-Yezdi, Triumph और Honda जैसी कंपनियाँ भी अपने नए लॉन्च की झलक दिखा सकती हैं।
इंडिया बाइक वीक सिर्फ एक ऑटोमोटिव इवेंट नहीं, बल्कि यह भारत के बाइकिंग कल्चर का उत्सव है। यहां राइडर्स अपने अनुभव साझा करते हैं, नई तकनीकों पर चर्चा करते हैं और मोटरसाइकिलिंग के जुनून को एक साथ जीते हैं।
इवेंट में फ्लैट ट्रैक और ऑब्स्टैकल रेसिंग, बाइक स्टंट शो, फूड फेस्ट, और गोवा के स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेने का मौका भी मिलेगा। IBW 2025 के टिकट्स की ऑनलाइन बिक्री जल्द ही India Bike Week की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य टिकटिंग प्लेटफॉर्म्स पर शुरू होगी।
आयोजकों के अनुसार, इस बार फेस्टिवल को और भव्य पैमाने पर मनाने की तैयारी की जा रही है ताकि हर बाइकर के लिए यह साल का सबसे यादगार अनुभव बन सके। अगर आप बाइक्स, म्यूज़िक और एडवेंचर के दीवाने हैं, तो India Bike Week 2025 आपके कैलेंडर में सबसे खास तारीख साबित होगी। चाहे आप सोलो राइडर हों या अपने बाइक क्रू के साथ सफर कर रहे हों — यह दो दिन का फेस्टिवल बाइकिंग स्पिरिट का असली जश्न होगा।
[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]
[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]
[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]