businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय बाज़ार का नया सनसनी: VLF मोबस्टर 135 ने लॉन्च के 3 दिन में मचाया धमाल

Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 the new sensation in the indian market vlf mobster 135 creates a buzz within 3 days of its launch 756720जयपुर। भारतीय दोपहिया बाज़ार में हाल ही में लॉन्च हुए VLF मोबस्टर 135 स्कूटर ने तूफानी शुरुआत के साथ सनसनी मचा दी है। लॉन्च के महज़ 48 घंटे के भीतर इस स्कूटर ने 1,000 यूनिट्स की बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसका मतलब है कि इसे हर घंटे औसतन 21 बुकिंग मिल रही हैं। 
ग्राहकों को इसका आक्रामक डिज़ाइन, दमदार फीचर्स और परफॉरमेंस बेहद पसंद आ रहा है, जिससे यह स्कूटर तेज़ी से युवाओं की पहली पसंद बन रहा है। एक्सक्लूसिव डिज़ाइन और कीमत VLF मोबस्टर 135 को इतालवी डिज़ाइनर एलेसेंड्रो टार्टारिनी ने डिज़ाइन किया है। इसकी स्टाइलिंग में एक ADV बाइक और स्ट्रीटफाइटर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। शार्प बॉडी पैनल, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप इसे भीड़ से अलग खड़ा करते हैं। लॉन्च कीमत: पहले 2,500 ग्राहकों के लिए ₹1.30 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। सामान्य कीमत: लॉन्च ऑफर समाप्त होने के बाद यह ₹1.38 लाख हो जाएगी। विनिर्माण: यह स्कूटर CKD (Completely Knocked Down) यूनिट के रूप में आता है और महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित प्लांट में असेंबल किया जा रहा है। 
फीचर्स और सुरक्षा में बेंचमार्कः मोबस्टर 135 फ़ीचर्स के मामले में अपने सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट कर रहा है। इसमें मिलने वाले फीचर्स इसे न सिर्फ़ स्मार्ट बनाते हैं, बल्कि इसकी सुरक्षा को भी बढ़ाते हैं: डिस्प्ले और कनेक्टिविटी: 5-इंच का TFT डिजिटल डिस्प्ले जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। 
स्मार्ट टेक्नोलॉजी: कीलेस इग्निशन, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और इल्युमिनेटेड स्विचगियर। सुरक्षा: यह भारत का पहला 125cc स्कूटर है जिसमें स्विचेबल डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। यह सुरक्षा फीचर्स इसे बाक़ी प्रतिद्वंद्वियों से अलग करते हैं। यह स्कूटर युवाओं को ध्यान में रखते हुए रेड और ग्रे दो आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 
परफॉर्मेंस और मुकाबलाः परफॉर्मेंस के मामले में भी मोबस्टर 135 बेहद सक्षम है। इसमें 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 12bhp की पावर और 11.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सस्पेंशन के लिए, फ़्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स हैं, जो राइड को स्थिर और आरामदायक बनाते हैं। 
अपने सेगमेंट में यह स्कूटर हीरो ज़ूम 160, TVS एनटॉर्क 150, अप्रिलिया SR 175 और यामाहा एरोक्स 155 जैसे लोकप्रिय मॉडलों को कड़ी टक्कर दे रहा है। बुकिंग की तूफानी रफ़्तार यह दर्शाती है कि मोबस्टर 135 भारतीय बाज़ार में एक मज़बूत 'स्टेटमेंट स्कूटर' के रूप में अपनी जगह बना चुका है।

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]