7.99 लाख वाली इस इलेक्ट्रिक कार पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट
Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2025 | 
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप की सबसे किफायती कार Tiago EV को इस महीने ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक बना दिया है। कंपनी ने ईयर-एंड ऑफर के तौर पर इस लोकप्रिय इलेक्ट्रिक हैचबैक पर पूरे ₹1.50 लाख का भारी डिस्काउंट देने का फैसला किया है।
लॉन्च के बाद से यह इस कार पर मिलने वाला सबसे बड़ा मूल्य कटौती ऑफर है, जिससे इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹7.99 लाख से घटकर सीधे ₹6.49 लाख रह जाती है। खास बात यह है कि यह लाभ Tiago EV के सभी वेरिएंट्स पर लागू होगा, जिससे बजट में इलेक्ट्रिक कार लेने वालों को बड़ा फायदा मिल रहा है।
चार्जिंग की बात करें तो फास्ट चार्जर की मदद से यह कार लगभग 58 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज होने पर करीब 275 किलोमीटर की रियल-वर्ल्ड रेंज देने में सक्षम है।
कंपनी Tiago EV को चार वेरिएंट्स में उपलब्ध करवा रही हैः XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux—साथ ही पांच कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिनमें टील ब्लू, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रिस्टीन व्हाइट और मिडनाइट प्लम शामिल हैं।
कंपनी ने इस मॉडल में हाल ही में कुछ अपडेट भी जोड़े हैं। अब इसमें पुराने क्रोम टाटा लोगो की जगह नया 2D टाटा लोगो मिलता है, जो फ्रंट ग्रिल, टेलगेट और स्टीयरिंग व्हील पर नजर आता है। इसके अलावा टॉप मॉडल में ऑटो-डिमिंग IRVM भी शामिल किया गया है, जिससे रात के समय ड्राइविंग और भी सुरक्षित और आसान बनती है।
कार में USB टाइप-C पोर्ट और नया गियर सेलेक्टर नॉब भी जोड़ा गया है, जो अब XZ+ से शुरू होकर सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सुविधा की दृष्टि से यह भी एक बड़ा फायदा है कि Tiago EV को 15A सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है। ड्राइविंग अनुभव की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक हैचबैक दो ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है और 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 5.7 सेकंड में पकड़ लेती है।
फीचर्स में 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs और कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में एक प्रीमियम अहसास दिलाती हैं।
सुरक्षा के मामले में भी यह कार कंपनी के अनुसार भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक कही जाती है। टाटा इसके मोटर और बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी देती है, जिससे ग्राहकों को भरोसे और टिकाऊपन का अतिरिक्त आश्वासन मिलता है।
यह ईयर-एंड डिस्काउंट इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर कदम बढ़ाने वाले उन ग्राहकों के लिए बड़ा अवसर है, जो एक सुरक्षित, फीचर-लोडेड और किफायती EV की तलाश में थे। Tiago EV इस समय अपने सेगमेंट में कीमत और ऑफर्स के साथ बेहद प्रतिस्पर्धी विकल्प बनकर उभर रही है।
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]
[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]
[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]