businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टीवीएस अपाचे RTX 300 सेलिब्रेशन एडिशन: ब्लैक-गोल्ड लुक में शानदार अनावरण

Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tvs apache rtx 300 celebration edition a stunning unveiling in a black and gold look 773894मुंबई। टीवीएस ने गोवा में चल रहे MotoSoul 2025 इवेंट के दौरान अपने लोकप्रिय एडवेंचर-टूरर मॉडल Apache RTX 300 को एक खास अंदाज़ में पेश किया है। ब्रांड की 20वीं वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का एक नया Celebration Edition अनावरण किया, जिसमें सबसे बड़ा आकर्षण इसका शानदार ब्लैक और गोल्ड रंग संयोजन है। 
यह एडिशन Apache सीरीज की यादगार विरासत को एक नई प्रीमियम पहचान देता है, जिसे देखते ही बाइक प्रेमियों का ध्यान तुरंत इस ओर जाता है। इस स्पेशल एडिशन में टीवीएस ने मैकेनिकल तौर पर किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है, क्योंकि इसका उद्देश्य बाइक के तकनीकी सेटअप को बदलने के बजाय उसकी स्टाइलिंग को एक नई चमक देना है। स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही इसमें इंजन, फ्रेम, सस्पेंशन कॉन्फ़िगरेशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर शामिल हैं। यानी परफॉर्मेंस और राइडिंग कैरेक्टर वही है जिसे ऑटो उत्साही पहले से पसंद करते रहे हैं। 
सेलिब्रेशन एडिशन का मुख्य आकर्षण इसका ब्लैक-बेस्ड बॉडी पैनल है, जिस पर शैंपेन गोल्ड में तैयार किए गए ग्राफिक्स इसकी लाइनें और डिजाइन डिटेल्स को उभारते हैं। फ्यूल टैंक से लेकर फेयरिंग तक गोल्ड स्ट्रोक्स इसे एक प्रीमियम और स्पोर्टी अपील देते हैं। इसके साथ ही टीवीएस ने रेड हाइलाइट्स का उपयोग कर बाइक के एग्रेसिव लुक को और तीखा बना दिया है। एलॉय व्हील्स का डुअल-टोन फ़िनिश—जिसमें एक हिस्सा ब्लैक और दूसरा गोल्ड—इसे और भी आकर्षक बनाता है और यह इसे एडिशन की पहचान का केंद्र बनाता है। 
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें कोई नया पैकेज शामिल नहीं किया है। माना जा रहा है कि इसमें वही इलेक्ट्रॉनिक सेट और राइडर एड्स मिलेंगे जो स्टैंडर्ड Apache RTX 300 में मौजूद हैं। टीवीएस ने इस मौके का उपयोग इंजन को रीट्यून करने, एर्गोनॉमिक बदलाव जोड़ने या लंबी दूरी की एक्सेसरीज़ शामिल करने के लिए नहीं किया है, इसलिए यह एडिशन पूरी तरह एक स्टाइलिंग अपडेट के तौर पर सामने आता है। 
कीमत की घोषणा बाद में होने की उम्मीद है। Apache RTX 300 का यह Celebration Edition दर्शाता है कि टीवीएस अपने 20 साल के सफर को किस तरह एक नए स्वरूप में पेश कर रहा है। स्टाइल, रंग और प्रीमियम फिनिशिंग के साथ यह एडिशन Apache की पहचान को और मजबूत करता है और बाइक प्रेमियों के लिए एक नया विकल्प बनकर उभरता है।

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]