businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोल्वो और आयशर का बड़ा दांव: VECV भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए ₹544 करोड़ का निवेश करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 volvo and eicher bet big vecv to invest ₹544 crore to expand manufacturing in india 759496नई दिल्ली। वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स का संयुक्त उपक्रम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को अभूतपूर्व रूप से बढ़ाने के लिए तैयार है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह देश में एक नई ग्रीनफील्ड फैक्टरी स्थापित करने के लिए ₹544 करोड़ (576 मिलियन स्वीडिश क्रोना) का बड़ा निवेश करेगी। 
इस रणनीतिक निवेश का उद्देश्य भारत को वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग के लिए एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र के रूप में मजबूत करना है। यह नई फैक्टरी वोल्वो ग्रुप के एडवांस 12-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) सिस्टम का प्रोडक्शन और फाइनल असेंबली करेगी। यह अत्याधुनिक फैक्टरी मध्य प्रदेश के उज्जैन के निकट विक्रम उद्योगपुरी एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप में स्थापित की जाएगी। यह कदम वोल्वो और आयशर मोटर्स के बीच 18 साल की सफल साझेदारी को एक नया आयाम देगा। 
वीई कमर्शियल व्हीकल्स की चेयरमैन और वोल्वो ग्रुप में सीनियर लीडर, सोफिया फ्रैंडबर्ग ने कहा कि यह निवेश दोनों कंपनियों के बीच बढ़ते विश्वास और तालमेल को दर्शाता है। उन्होंने ज़ोर दिया कि इस साझेदारी से पिछले 18 वर्षों में विकसित की गई मजबूत तकनीकी और औद्योगिक क्षमताओं का लाभ मिलेगा। 
आयशर मोटर्स के अध्यक्ष, सिद्धार्थ लाल ने कहा कि यह संयुक्त उपक्रम कंपनी के तकनीकी आधार को और मजबूत करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि नया एएमटी प्रोजेक्ट भारत और अन्य उभरते बाजारों में एक अग्रणी कमर्शियल व्हीकल कंपनी बनने के उनके दृष्टिकोण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट वोल्वो ग्रुप के वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा और यह पूरी तरह से भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' दृष्टिकोण का समर्थन करेगा। 
प्रारंभिक क्षमता: प्लांट की प्रारंभिक उत्पादन क्षमता सालाना 40,000 यूनिट्स तक होगी। 
लक्ष्य: वोल्वो के उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप उत्पादन और स्थानीय आपूर्ति को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। यह निवेश न सिर्फ़ देश में रोज़गार और औद्योगिक विकास के नए अवसर पैदा करेगा, बल्कि भारत से वैश्विक बाज़ार के लिए उन्नत कमर्शियल व्हीकल टेक्नोलॉजी के निर्यात को भी बढ़ावा देगा।

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]