businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कच्चे ईसबगोल की खरीद 6 अक्टूबर से बंद करने की चेतावनी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 warning to stop procurement of raw isabgol from october 6 756991जयपुर। ईसबगोल प्रोसेसर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार ताजा एवं सूखे ईसबगोल दाने पर लागू जीएसटी दर पर स्पष्ट अधिसूचना जारी नहीं कर देती तब तक देश की सभी कृषि विपणन समितियां (एपीएमसी), किसानों और अन्य स्रोतों से प्राप्त् कच्चे ईसबगोल की खरीद 6 अक्टूबर से बंद कर देंगे। उल्लेखनीय है कि भारत में ईसबगोल के सामूहिक प्रसंस्करणकर्ताओं ने हालांकि जीएसटी के तहत ईसबगोल दाना पर एफएक्यू जारी करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार जताया है। लेकिन इससे मूल समस्या का समाधान नहीं हुआ है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन नायक एवं सचिव राकेश पटेल ने बताया कि ताजा और सूखा शब्दों का अर्थ अभी भी स्पष्ट नहीं है। लिहाजा हमने भारत सरकार से ताजा ईसबगोल दाना को कृषि उत्पाद के रूप में स्पष्ट जीएसटी वर्गीकरण प्रदान करने एवं उन्हें सूखे ईसबगोल बीजों से अलग करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। आपको बता दें वर्ष 2017 से हमारी एसोसिएशन इसका लगातार प्रयास करती आ रही है, लेकिन सरकार के स्तर पर आज तक कोई समाधान नहीं निकला है। ध्यान रहे अमेरिकी सरकार द्वारा टैरिफ लागू करने से हमारे निर्यात पर पहले से ही बुरा असर पड़ा है। एसोसिएशन के इस निर्णय से हजारों ईसबगोल किसानों की आजीविका तथा प्रसंस्करण उद्योग की स्थिरता दांव पर है। लिहाजा शीघ्र स्पष्टीकरण ही इसका स्थाई समाधान है।

[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]