businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश की नंबर 1 मारुति वैगनआर पर ₹4 लाख लोन लेने पर कितनी बनेगी EMI? पूरा गणित समझें

Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 what will be the emi for a ₹4 lakh loan on the country no 1 maruti wagonr understand the full math 756725जयपुर। देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों में से एक, मारुति सुजुकी वैगनआर, अब और भी किफ़ायती हो गई है। सरकार द्वारा GST 2.0 के तहत टैक्स स्लैब में कटौती के बाद, मारुति ने वैगनआर की क़ीमत में लगभग 13.76% की भारी कमी की है। LXI वैरिएंट की एक्स-शोरूम क़ीमत अब ₹5,78,500 से घटकर लगभग ₹4,98,900 हो गई है। 
यदि आप इस लोकप्रिय हैचबैक को ख़रीदने के लिए ₹4 लाख का कार लोन लेते हैं, तो आपकी मासिक क़िस्त (EMI) लोन की अवधि (tenure) और ब्याज दर (interest rate) के आधार पर कैसे बदलती है, इसका पूरा गणित यहाँ दिया गया है:- ₹4 लाख लोन पर EMI की गणना (8% ब्याज दर पर) ईएमआई की राशि सबसे ज़्यादा लोन की अवधि पर निर्भर करती है। यदि हम ब्याज दर को 8% मानकर गणना करें, तो आपकी मासिक क़िस्त इस प्रकार बनेगी: 
लोन अवधि (साल) कुल महीने अनुमानित EMI (लगभग) 3 साल 36 ₹12,535 4 साल 48 ₹9,765 5 साल 60 ₹8,111 6 साल 72 ₹7,013 7 साल 84 ₹6,234 Sheets में एक्सपोर्ट करें बढ़ती ब्याज दरों का EMI पर असर ब्याज दर में थोड़ी सी वृद्धि भी आपकी मासिक क़िस्त पर असर डालती है। उदाहरण के लिए: ब्याज दर 3 साल की EMI (लगभग) 7 साल की EMI (लगभग) 8.5% ₹12,627 ₹6,335 9.0% ₹12,719 ₹6,436 9.5% ₹12,810 ₹6,537 10.0% ₹12,903 ₹6,638 यह गणित साफ़ दिखाता है कि लंबी अवधि (7 साल) चुनने पर आपकी मासिक क़िस्त काफ़ी कम हो जाती है, जिससे आपकी जेब पर तुरंत बोझ कम पड़ता है। हालांकि, लंबी अवधि में आपको कुल ब्याज ज़्यादा चुकाना पड़ता है। 
वैगनआर: फीचर्स और माइलेज कम क़ीमत के अलावा, वैगनआर अब कई आधुनिक फ़ीचर्स और शानदार माइलेज के साथ आती है, जो इसे 'वैल्यू फॉर मनी' कार बनाते हैं। 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, और AMT वैरिएंट्स में हिल होल्ड असिस्ट। माइलेज: 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन: लगभग 25.19 kmpl। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन: लगभग 24.43 kmpl। CNG वैरिएंट: 34.05 km/kg तक। 
अंतिम सलाह: यदि आप ₹4 लाख का ऋण ले रहे हैं, तो यह गणित समझना अत्यंत महत्वपूर्ण है। डाउन पेमेंट की राशि बढ़ाकर आप लोन अमाउंट को कम कर सकते हैं और अपनी EMI को और भी नियंत्रित कर सकते हैं। अपनी मासिक आय और खर्चों को ध्यान में रखते हुए ही लोन की अवधि चुनें।

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]