businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोर्ड मोटर ने दो इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च में क्यों किया विलंब?

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 why did ford motor delay the launch of two electric vehicles 743429
नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर ने अपनी अगली पीढ़ी के दो इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लॉन्च को टाल दिया है। कंपनी ने यह फैसला बदलते बाजार हालात, ग्राहकों की मांग और लाभप्रदता को देखते हुए लिया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। 
जानिए, आखिर क्या है देरी की वजह? 
बदला हुआ उत्पादन कार्यक्रम: फोर्ड ने अपने आपूर्तिकर्ताओं को सूचित किया है कि टेनेसी में बनने वाले फुल-साइज इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का उत्पादन अब 2027 की जगह 2028 में शुरू होगा। यह F-150 लाइटनिंग इलेक्ट्रिक पिकअप का नया संस्करण माना जा रहा है। इसी तरह, ओहायो में बनने वाली ई-ट्रांजिट वैन का उत्पादन भी 2026 से बढ़ाकर 2028 कर दिया गया है। 
बढ़ती प्रतिस्पर्धा और लागत: फोर्ड का कहना है कि यह निर्णय ईवी बाजार की बदलती प्रतिस्पर्धा और लागत प्रबंधन को ध्यान में रखकर लिया गया है। कंपनी के लिए चीनी वाहन निर्माताओं से बड़ी चुनौती मिल रही है, जो कम लागत में इलेक्ट्रिक वाहन बना रहे हैं। इसके चलते, फोर्ड अब छोटे और किफायती ईवी मॉडल पर ध्यान केंद्रित कर रही है। 
आर्थिक दबाव: फोर्ड मोटर के सीईओ जिम फ़ार्ले ने कहा कि कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक वाहन और सॉफ्टवेयर संचालन में 2025 में $5.5 बिलियन तक के घाटे का अनुमान है। कंपनी महंगी गुणवत्ता की समस्याओं और बार-बार होने वाले रिकॉल के दबाव में भी है। 
आगे की रणनीति 
यह पहली बार नहीं है जब फोर्ड ने किसी ईवी योजना में बदलाव किया हो। पिछले साल भी कंपनी ने तीन-पंक्ति वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के उत्पादन की योजना रद्द कर दी थी। जिम फ़ार्ले ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में छोटे और अधिक किफायती बैटरी-आधारित वाहन उनकी रणनीति का मुख्य हिस्सा होंगे। फोर्ड 11 अगस्त को केंटकी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अपनी नई योजनाओं और आगामी इलेक्ट्रिक वाहन मॉडलों का खुलासा करने वाली है।

[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]