businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टार्टअप इंडिया मिशन की मदद से देहरादून के रजत जैन ने खड़ी की कंपनी, दिल की बीमारी की जांच को किफायती बनाया

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2026 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 with the help of the startup india mission rajat jain from dehradun built a company that makes heart disease screening affordable 784471नई दिल्ली । स्टार्टअप इंडिया मिशन ने देश के हजारों युवाओं के सपनों को साकार करने में मदद की है और केंद्र सरकार की इस स्कीम के जरिए बड़े शहरों से इतर छोटे शहरों और कस्बों में भी स्टार्टअप शुरू करने का चलन बढ़ा है।  
शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'मोदी स्टोरी' हैंडल से एक ऐसी ही कहानी शेयर की गई, जिसमें एक छोटे शहर का युवा स्टार्टअप इंडिया मिशन से मदद पाकर एक स्टार्टअप शुरू करने में सफल रहा।
पोस्ट में देहरादून के उद्यमी रजत जैन का उदाहरण साझा करते हुए कहा गया है कि ऐसे शहर में जहां पहले कोई स्टार्टअप इकोसिस्टम नहीं था, 'स्टार्टअप इंडिया' रजत के लिए मार्गदर्शन और जानकारी का पहला जरिया बना। उनका स्टार्टअप एक पोर्टेबल ईसीजी डिवाइस पर काम करता है, जिसका उद्देश्य खासकर बड़े शहरों से बाहर दिल की बीमारी की शुरुआती जांच को सुलभ और किफायती बनाना है।
पोस्ट में कहा गया कि अपने पहले ट्रेडमार्क और पेटेंट दाखिल करने से लेकर डीएसटी समर्थित इनक्यूबेटर से सीड फंडिंग पाने तक, रजत जैन को शुरुआती दौर में 'स्टार्टअप इंडिया' से अहम सहयोग मिला। इस पहल के जरिए उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिली। 'स्टार्टअप इंडिया' प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में उन्होंने दो बार वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भी भाग लिया।
2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉल के जरिए हुई उनकी बातचीत और बाद में हुई आमने-सामने की मुलाकात उनके लिए एक महत्वपूर्ण क्षण साबित हुई।
रजत जैन कहते हैं, "प्रधानमंत्री से मिली सार्वजनिक सराहना ने मुझे उद्यमिता के अनिश्चित शुरुआती दौर में आत्मविश्वास दिया।"
'स्टार्टअप इंडिया' ने देशभर के स्टार्टअप संस्थापकों के लिए भरोसे और विश्वसनीयता बनाने में मदद की है, जिससे युवा इनोवेटर्स को पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और विकसित भारत की यात्रा में सार्थक योगदान देने में मदद मिली है।
शुक्रवार को स्टार्टअप इंडिया मिशन के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में स्टार्ट इंडिया मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज हम स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने का माइलस्टोन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 10 साल की यह यात्रा सिर्फ एक सरकारी योजना के सफल होने की कहानी नहीं है, यह आप जैसे लाखों सपनों की यात्रा है।"
इस मौके प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया मिशन में योगदान देने वाले युवाओं की सराहने करते हुए कहा, "हमारे यंग इनोवेटर्स, जिन्होंने नए सपने देखने का साहस दिखाया, मैं उन सभी की बहुत-बहुत सराहना करता हूं।"
--आईएएनएस
 

[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]