यामाहा ने भारत में लॉन्च किए नए 125cc हाइब्रिड स्कूटर, हाई-टेक फीचर्स और नए कलर्स के साथ
Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2025 | 

नई दिल्ली। देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा (Yamaha) ने भारतीय बाजार में अपनी 125cc Fi हाइब्रिड स्कूटर रेंज को उन्नत फीचर्स और आकर्षक नए रंगों के साथ पेश किया है। इस अपडेट में फसिनो 125 Fi हाइब्रिड (Fascino 125 Fi Hybrid) और रेजर 125 Fi हाइब्रिड (RayZR 125 Fi Hybrid) शामिल हैं।
कंपनी का दावा है कि ये नए मॉडल राइडर्स को अधिक कनेक्टेड, स्मूद और रोमांचक अनुभव प्रदान करेंगे।
नए मॉडलों में यामाहा की इनहैंस्ड पावर असिस्ट (Enhanced Power Assist) टेक्नोलॉजी जोड़ी गई है, जो स्कूटर के पिकअप को और भी दमदार बनाती है। एक हाई-परफॉर्मेंस बैटरी के साथ मिलने वाला अतिरिक्त टॉर्क, खासकर चढ़ाई या भारी लोड की स्थिति में, राइडिंग को सहज बनाता है। इसके अलावा, SMG (Smart Motor Generator), सायलेंट स्टार्ट और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) जैसे फीचर्स बेहतर माइलेज और आरामदायक राइड सुनिश्चित करते हैं।
फीचर्स के मामले में, फसिनो S 125 Fi हाइब्रिड अब एक हाई-टेक TFT डिस्प्ले और नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है। कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Y-Connect ऐप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और गूगल मैप्स सपोर्ट के साथ, राइडर्स को रियल-टाइम डायरेक्शन, इंटरसेक्शन अलर्ट और सड़क के नाम जैसी जानकारी आसानी से देता है।
यामाहा ने दोनों स्कूटरों में स्टाइलिश नए रंग भी पेश किए हैं। फसिनो S 125 Fi हाइब्रिड अब मैट ग्रे, मेटालिक लाइट ग्रीन और मेटालिक व्हाइट में उपलब्ध है, जबकि रेजर 125 Fi हाइब्रिड स्ट्रीट रैली में मैट ग्रे मेटालिक और सिल्वर व्हाइट कॉकटेल रंग मिलेंगे।
सुरक्षा और उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए, ये स्कूटर 125cc ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन के साथ-साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ सिस्टम से लैस हैं। इनमें 21-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज भी है। फसिनो S और रेजर स्ट्रीट रैली में एंसवर बैक फीचर और LED DRL भी दिए गए हैं।
नए मॉडल्स की कीमतें (एक्स-शोरूम) इस प्रकार हैं: Fascino S 125 Fi Hybrid (TFT/TBT): ₹1,02,790, Fascino S 125 Fi Hybrid: ₹95,850, Fascino 125 Fi Hybrid: ₹80,750, RayZR Street Rally 125 Fi Hybrid: ₹92,970, RayZR 125 Fi Hybrid: ₹79,340, इस लॉन्च के साथ, यामाहा ने यह साबित किया है कि वह स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी के मामले में भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखना चाहती है।
[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]
[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]
[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]