ईवी बाज़ार में टाटा की बादशाहत को चुनौती : महिंद्रा और MG ने छीना 53 प्रतिशत मार्केट शेयर
भारतीय ईवी बाज़ार में मुकाबला अब तीव्र हो चुका है। महिंद्रा और एमजी अब न केवल भागीदार हैं, बल्कि टाटा मोटर्स को सीधी टक्कर देने वाले मजबूत दावेदार बन चुके हैं। टाटा के लिए यह समय अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने और पहले-मूवर्स एडवांटेज को बनाए रखने के लिए नए प्रोडक्ट्स और उपभोक्ता केंद्रित रणनीति अपनाने का है। ईवी युद्ध की शुरुआत हो चुकी है—अब देखना यह है कि इसमें असली विजेता कौन बनता है।
हुंडई क्रेटा ने बनाया नया रिकॉर्ड: जून 2025 में बनी भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार
हुंडई ने क्रेटा को ग्राहकों की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.5-लीटर MPi इंजन (115 bhp, 144 Nm टॉर्क) और अधिक शक्तिशाली 1.5-लीटर Kappa Turbo GDi इंजन (160 bhp, 253 Nm टॉर्क) शामिल हैं। डीज़ल विकल्प में 1.5-लीटर U2 CRDi इंजन (116 bhp, 250 Nm) उपलब्ध है। स्पोर्टी ड्राइव के शौकीनों के लिए क्रेटा एन लाइन (Creta N Line) भी मौजूद है, जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन और बेहतर परफॉरमेंस ट्यूनिंग मिलती है। भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए, हुंडई ने क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्ज़न भी लॉन्च किया है।
गोदरेज स्वदेशी इंजीनियरिंग से दे रहा भारत के ईवी क्षेत्र को बढ़ावा
गोदरेज का टूलिंग व्यवसाय विशेष रूप से EV इकोसिस्टम के लिए उपयुक्त उच्च-सटीकता वाले डाई और टूलिंग सिस्टम पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह दृष्टिकोण भारत के टियर 1 और टियर 2 ऑटोमोटिव सप्लायर्स को EV की बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बना रहा है, जो 'मेक इन इंडिया' और आयात प्रतिस्थापन जैसे सरकारी अभियानों के अनुरूप है। पिछले तीन वर्षों में, कंपनी की कुल आय का 10-15% हिस्सा EV से जुड़े टूलिंग ऑर्डरों से आ रहा है, जो इस क्षेत्र की प्रिसिजन इंजीनियरिंग और स्थानीय विनिर्माण पर बढ़ती निर्भरता को दर्शाता है।
इस कंपनी की सिर्फ 30 दिन में बिकीं 47,000 से ज्यादा कारें, बिक्री में जबरदस्त छलांग
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2025 में 47,000 से अधिक SUVs बेचकर कुल बिक्री में 18% की वृद्धि दर्ज की। SUV सेगमेंट में XUV 3XO, बोलेरो, स्कॉर्पियो-N और थार ने अच्छा प्रदर्शन किया। इलेक्ट्रिक मॉडल्स भी आकर्षित कर रहे हैं। कमर्शियल व्हीकल्स में मिश्रित असर रहा, पर थ्री-व्हीलर सेगमेंट में 37% की वृद्धि हुई। निर्यात में तिमाही आधार पर 36% की वृद्धि देखी गई, और ट्रैक्टर बिक्री में 13% की वृद्धि हुई।
इनोवा हाइक्रॉस ने रचा इतिहास: भारत की पहली 5-स्टार BNCAP सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करने वाली MPV बनी
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस भारत की पहली MPV बन गई है जिसे BNCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे वयस्क सुरक्षा में 30.47/32 और बच्चों की सुरक्षा में 45/49 अंक मिले। क्रैश टेस्ट में इसने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें छह एयरबैग, ESC, ABS और ADAS (उच्च वेरिएंट में) जैसे फीचर्स हैं। 2.0-लीटर हाइब्रिड इंजन 186bhp देता है और 21.1kmpl माइलेज के साथ 0-100 किमी/घंटा 10 सेकंड से कम में पकड़ता है। यह MPV सेगमेंट में एक नई मिसाल है।
भारत में लॉन्च हुई दूसरी पीढ़ी की Mercedes-AMG GT 63: 3 करोड़ में मिलेगी 3.2 सेकंड में 100 की रफ्तार
मर्सिडीज़ ने भारत में दूसरी पीढ़ी की AMG GT 63 4MATIC+ लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹3.00 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह पहले से लंबी, चौड़ी और ज़्यादा शक्तिशाली है। 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन से लैस यह कार 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 315 किमी/घंटा है। इसमें लग्ज़री इंटीरियर, रियर सीट्स और उन्नत ड्राइविंग टेक्नोलॉजी है। इसका मुकाबला पोर्श 911 से होगा।
हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2025 में दर्ज की 10% ग्रोथ, इलेक्ट्रिक और प्रीमियम सेगमेंट में भी मजबूत प्रदर्शन
हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2025 में 5.54 लाख यूनिट्स की डिलीवरी के साथ 10% वार्षिक वृद्धि दर्ज की। वहन पोर्टल पर 3.94 लाख रजिस्ट्रेशन ने शहरी-ग्रामीण मांग को मजबूत बताया। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Vida ने 7,178 यूनिट्स डिलीवर कीं और VX2 मॉडल लॉन्च किया। हार्ले-डेविडसन के साथ प्रीमियम सेगमेंट में भी विस्तार किया। निर्यात दोगुना होकर 28,827 यूनिट्स पहुंचा। कंपनी ने विविध पोर्टफोलियो और नवाचार से बाजार में अग्रणी स्थिति बनाए रखी है।
भारतीय बाजार में Kia की 3 धांसू कारें जल्द होंगी लॉन्च: इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल से बढ़ाएगी बाजार में पकड़
किआ भारतीय बाजार में तीन नई कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। 15 जुलाई को कैरेंस क्लैविस ईवी (450+ किमी रेंज) लॉन्च होगी। बेस्ट-सेलिंग सेल्टोस का फेसलिफ्टेड हाइब्रिड वर्जन 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में आएगा। इसके अलावा, पॉपुलर साइरोस का इलेक्ट्रिक वैरिएंट 'साइरोस ईवी' 2026 में लॉन्च होगा, जो टाटा नेक्सन ईवी से मुकाबला करेगा। इन लॉन्च से किआ भारत में अपनी स्थिति और मजबूत करेगी।
49 साल बाद वापसी को तैयार Jeep Cherokee: टीज़र में दिखा दमदार लुक, इलेक्ट्रिक अवतार में भी आएगी!
लगभग 49 साल बाद Jeep Cherokee 2026 मॉडल के रूप में वापसी कर रही है, जिसका पहला टीज़र जारी हो गया है। इसमें ट्रेडिशनल बॉक्सी लुक, 7-स्लॉट ग्रिल और LED DRLs जैसे फीचर्स दिखेंगे। इसमें 3.0-लीटर 'Hurricane' पेट्रोल इंजन और 500 PS तक की पावर वाला ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन भी आ सकता है। ग्लोबल डेब्यू 2025 अंत तक और लॉन्च 2026 की शुरुआत में संभव है। भारत लॉन्च पर अभी पुष्टि नहीं, पर एसयूवी बाजार की मांग देखते हुए इसकी संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था: ऑटो सेक्टर निभाएगा अहम भूमिका, सरकारी योजनाएं दे रहीं बूम
भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में ऑटो सेक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो GDP में 7.1% और विनिर्माण GDP में 49% योगदान देता है। यह 3.7 करोड़ रोजगार सृजित करता है और तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। सरकार की PLI (₹25,938 करोड़) और फेम-II (₹11,500 करोड़) योजनाएं EV और उन्नत तकनीकों को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे ₹67,000 करोड़ के निवेश और 7.5 लाख रोजगार की उम्मीद है। ACC बैटरी के लिए ₹18,100 करोड़ की PLI योजना भी आत्मनिर्भरता बढ़ा रही है।
सुजुकी ऑल्टो का नया अवतार जापान में लॉन्च: बेहतर माइलेज, ADAS सेफ्टी फीचर्स और स्मार्ट इंटीरियर!
क्या भारत में लॉन्च होगी यह ऑल्टो? फिलहाल यह मॉडल केवल जापान के बाजार के लिए पेश किया गया है। भारतीय वर्जन से इसकी तुलना करना उचित नहीं होगा क्योंकि दोनों की डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और सेफ्टी मानक काफी भिन्न हैं। हालांकि, अगर भविष्य में भारत में भी सुजुकी ऐसी ही अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ ऑल्टो को अपडेट करती है, तो यह भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव ला सकती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की जंग: बजाज चेतक 3001 बनाम सुजुकी ई-एक्सेस, जानें आपके लिए कौन सा बेहतर?
भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट तेजी से बदल रहा है, जहाँ ग्राहक अब कीमत के साथ-साथ परफॉर्मेंस, चार्जिंग सुविधा और बैटरी सुरक्षा को भी महत्व दे रहे हैं। इसी प्रतिस्पर्धा में बजाज चेतक 3001 (लॉन्च) और सुजुकी ई-एक्सेस (जल्द अपेक्षित) जैसे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आमने-सामने हैं, जिससे ग्राहकों को अपनी जरूरतों के हिसाब से सही विकल्प चुनने में मदद मिल सके।
एथर रिज्टा की सफलता के बाद अब आ रहा और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, अगस्त में होगा लॉन्च
एथर एनर्जी, अपने सफल रिज्टा स्कूटर की 1 लाख यूनिट बिक्री के बाद, अगस्त 2025 में एक नया और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। यह नया स्कूटर कंपनी के 'EL प्लेटफॉर्म' पर आधारित होगा, जिसका लक्ष्य बजट ग्राहकों को आकर्षित करना है। यह ओला S1X और टीवीएस आईक्यूब जैसे प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देगा। अगस्त में 'एथर कम्युनिटी डे' पर इसका और कॉन्सेप्ट मॉडल का अनावरण होगा, जिसमें कम फीचर्स के साथ किफायती दाम पर जोर दिया जाएगा।