businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

10 रुपए में 10 मिनट वाला हेयर कलर: चिक ने राजस्थान में लॉन्च किया प्रॉडक्ट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 10 minutes hair colour for 10 rupees chic launched the product in rajasthan 749128जयपुर। केविनकेयर के ब्रांड चिक ने राजस्थान के बाजार में एक क्रांतिकारी हेयर कलर 'चिक क्विक क्रेम हेयर कलर' लॉन्च किया है। यह उत्पाद केवल 10 मिनट में बालों को रंगने का आसान और तेज अनुभव देता है, जिसकी कीमत मात्र 10 रुपये है। यह लॉन्च क्रेम हेयर कलर सेगमेंट में चिक की एंट्री को दर्शाता है। 
कंपनी ने इस उत्पाद की खासियत को लेकर दावा किया कि यह सिर्फ 10 मिनट में बालों को गहरा और प्राकृतिक रंग देता है। इसमें आँवला और भृंगराज जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल हैं। यह सिंगल-यूज़ सैशे में आता है, जिससे इस्तेमाल करना आसान और गंदगी-रहित होता है। यह तीन लोकप्रिय शेड्स- नेचुरल ब्लैक, नेचुरल ब्राउन और बरगंडी में उपलब्ध है। मात्र 10 रुपये की कीमत इसे सभी उपभोक्ताओं के लिए सुलभ बनाती है। 
चिक ने इस उत्पाद को लोकप्रिय बनाने के लिए टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसके साथ ही, ब्रांड ने राजस्थान में एक व्यापक 360° मार्केटिंग कैंपेन भी शुरू किया है, जिसमें प्रिंट, डिजिटल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को शामिल किया गया है। केविनकेयर के बिजनेस हेड- पर्सनल केयर, रजत नंदा ने कहा कि यह उत्पाद गुणवत्ता, सुविधा और किफायत को एक साथ लाता है, जिससे यह पारंपरिक हेयर कलर फॉर्मेट से अलग है। यह लॉन्च चिक के इनोवेशन और वैल्यू-ड्रिवन समाधानों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]