businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


अमेजन ने भारत में नया प्रोडक्ट कस्टमाइजेशन फीचर किया पेश

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amazon introduces new product customization feature in india 571558नई दिल्ली। अमेजन इंडिया ने मंगलवार को फ्री सेल्फ-सर्व प्रोडक्ट कस्टमाइजेशन फीचर "कस्टमाइज योर प्रोडक्ट" पेश किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया फीचर अब 76 अलग-अलग कैटेगिरी के 10,000 से ज्यादा प्रोडक्ट के वाइड सेलेक्शन में उपलब्ध है।

यह एक "आसान" कस्टमाइजेशन एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जो कस्टमर को प्रोडक्ट्स को निजीकृत करने के लिए विजुअल डिजाइन टूल प्रदान करता है, साथ ही रियल टाइम में फाइनल कस्टमाइज प्रोडक्ट को देखने के लिए प्रोडक्ट प्रीव्यू ऑप्शन भी प्रदान करता है।

अमेजन इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी ने कहा, "कस्टमर-ओब्सेस्सेड मार्केटप्लेस अलग-अलग इनोवेशन्स को शामिल कर कस्टमर शॉपिंग एक्सपीरियंस को समृद्ध करना है।"

कंपनी ने कहा, "पर्सनलाइज प्रोडक्ट्स के ट्रेंड को देखते हुए हम अमेजन इंडिया पर जल्द ही प्रोडक्ट सलेक्शन का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं।"

कंपनी ने कहा, "यह फीचर कस्टमर को उनकी रचनात्मक आवश्यकताओं के अनुसार विंडो ब्लाइंड्स, ब्लैंकेट्स, होम डिकोर, वॉल आर्ट, फर्नीचर, नेकलेस, वाटर बोतल, मग, अपैरल और कई अन्य प्रोडक्ट्स की एक वाइड रेंज को पर्सनलाइज करने की अनुमति देता है।

कंपनी ने कहा, "टेक्स्ट जोड़ने व उकेरने के लिए चुनने के लिए फॉन्ट स्टाइल और कलर्स की अलग-अलग वैरायटी के अलावा, यह फीचर इमेज और नोट्स के रूप में बहुमूल्य यादें अपलोड करने और कस्टमर को विक्रेता द्वारा प्रदान किए गए अन्य कस्टमाइजेशन से चुनने की अनुमति देने का विकल्प भी प्रदान करता है।"

कस्टमर सर्च रिजल्ट पर 'पर्सनलाइज इट' बैज और प्रोडक्ट पेज पर 'कस्टमाइज नाऊ' बटन का इस्तेमाल करके कस्टम प्रोडक्ट्स पा सकते हैं।
(आईएएनएस)


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]