businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बंधन बैंक ने 10वीं वर्षगांठ पर लॉन्च किया लिगेसी अकाउंट, धनी ग्राहकों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bandhan bank launches legacy account on its 10th anniversary wealthy customers will get special facilities 746547भोपाल। भारत के तेजी से बढ़ते बैंकों में से एक, बंधन बैंक ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रीमियम ‘लिगेसी बचत खाता’ लॉन्च करने की घोषणा की है। यह नया उत्पाद उन धनी ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है जो बेहतर और विशेष बैंकिंग अनुभव चाहते हैं। 
लिगेसी बचत खाते के साथ ग्राहकों को कई तरह की विशेष सुविधाएं मिलेंगी। इसमें वर्ल्ड एलीट मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड शामिल है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लाउंज में मुफ्त प्रवेश, ताज एपिक्योर सदस्यता, मुफ्त मूवी और इवेंट टिकट, और चुनिंदा क्लबों में गोल्फ खेलने की सुविधा देता है। इसके अलावा, ग्राहकों को एक समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर, लॉकर किराए पर आजीवन छूट और यात्रा, चिकित्सा तथा संपत्ति नियोजन जैसी जरूरतों के लिए विशेषज्ञ परामर्श सेवाएँ भी प्रदान की जाएंगी। 
यह खाता ग्राहकों को असीमित मुफ्त लेनदेन की सुविधा भी देता है, जिसमें नकद जमा, आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस शामिल हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें ₹1 करोड़ तक का हवाई दुर्घटना बीमा, ₹20 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, और ₹5 लाख तक का खरीद सुरक्षा कवर भी दिया गया है। 
इस अवसर पर, बंधन बैंक के एमडी और सीईओ पार्था प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा, "अपनी 10वीं वर्षगांठ पर, हम लिगेसी बचत खाते के लॉन्च के साथ एक नई प्रतिबद्धता के साथ अगले दशक में प्रवेश कर रहे हैं। हम अपने समावेशी और सतत विकास के उद्देश्य से जुड़े रहेंगे और अपने ग्राहकों को नवीन समाधान और विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेंगे। बैंक ने बताया कि 30 जून, 2025 तक उसकी जमा राशि ₹1.55 लाख करोड़ और अग्रिम राशि ₹1.34 लाख करोड़ तक पहुंच गई है, जो 31 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहा है।

[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]